खेल

Asia Cup: सूर्यकुमार यादव के पास T20 रैंकिंग में बाबर को पछाड़ने का मौका


नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्युकमार यादव ने अपने दमदार प्रदर्शन की बदौलत व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय टीम के अहम सदस्य बन गए हैं। हालांकि सूर्यकुमार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा था, लेकिन एक बार टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के बाद सूर्यकुमार ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और टीम को कई मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा चुके हैं।

आगामी एशिया कप में भी सूर्यकुमार यादव से टीम को ऐसे ही कई दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। भारत के लिए सूर्यकुमार कितना अहम खिलाड़ी बन गए हैं, ये अंदाजा उनके प्रदर्शन को देख कर लगाया जा सकता है। सिर्फ 23 टी20 मैच खेलने वाले सूर्यकुमार आईसीसी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनका स्ट्राइक रेट टी20 खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों की तुलना में सबसे बेहतर है। टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 175.45 है।


वह अब यूएई में होने वाले एशिया कप के आगामी संस्करण में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। यादव के पास पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन टी20 बल्लेबाज बनने का भी मौका है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। वह 818 रेटिंग के साथ आईसीसी टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में शीर्ष बल्लेबाज हैं, जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव के 805 रेटिंग हैं और उनके पास आगामी एशिया कप में बाबर को पछाड़कर पहला स्थान हासिल करने का मौका होगा।

पिछले महीने ही सूर्यकुमार यादव ने टी20 में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी। वह केएल राहुल, सुरेश रैना, दीपक हुड्डा और रोहित शर्मा के बाद टी20 में शतक लगाने वाले भारत के पांचवें बल्लेबाज बन थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेले गए तीसरे टी20 मैच के दौरान हासिल की थी। सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए 23 टी20 मैच में 175 की स्ट्राइक रेट से 672 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।

Share:

Next Post

'अग्निपथ' का नेपाल में विरोध, जानें भारतीय सेना में क्यों भर्ती होते हैं गोरखा सैनिक?

Fri Aug 26 , 2022
नई दिल्ली: चार साल के लिए सेना में भर्ती के लिए लाई गई केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर नेपाल में भी विवाद शुरू हो गया है. नेपाल में विपक्षी पार्टियां अग्निपथ योजना का विरोध कर रहीं हैं. जैसी चिंता भारत में थी, वैसी ही वहां भी जताई जा रही है. विरोध करने वालों […]