मनोरंजन

Bigg Boss OTT 2 Finale: एल्विश यादव बने शो के विनर, सीजन की ट्रॉफी अपने नाम की

नई दिल्‍ली (New dehli)। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी 2 (OTT 2) का फिनाले खत्म हो गया है। एल्विश यादव (Elvish Yadav) इस शो (show) के विनर (winner) बने हैं। उन्होंने फुकरा इंसान को हराकर इस सीजन (season) की ट्रॉफी (trophy) अपने नाम की। एल्विश की जीत पर उनके फैंस और फॉलोअर्स बहुत खुश हैं।

बिग बॉस ओटीटी-2 का ग्रैंड फिनाले आज खत्म हो गया है और एल्विश यादव विनर बन गए हैं। उन्होंने अभिषेक मल्हान को मात देकर ये ट्रॉफी जीती है। टॉप 5 में जगह बनाने वाली पूजा भट्ट सबसे पहले शे से बाहर हुईं। उसके बाद बेबिका धुर्वे और मनीषा रानी की घर से विदाई हो गई। एल्विश को ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली है। एल्विश ने विनर बनने के बाद अपनी ट्रॉफी को अभिषेक और मनीषा के साथ शेयर किया।

यहां पढ़ें लाइव अपडेट


11.00 बजे : सलमान खान ने अभिषेक और एल्विश को कहा कि दोनों अपनी पसंद की कोी भी चीज घर से लेकर जा सकते हैं तो एल्विश काला घोड़ा और फुकरा एक शो पीस लेकर जाते हैं।

10.50 बजे : मनीषा रानी घर से बेघर हो गई हैं और अब इस सीजन की ट्रॉफी के लिए फुकरा और एल्विश के बीच टक्कर होगी।

10.40 बजे : आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे बताएंगे कौन होगा टॉप 2 की रेस से बाहर। उन्होंने तीनों फाइनलिस्ट से उनकी जर्नी पहुंची।

10.30 बजे : ड्रीम गर्ल बनकर आयुष्मान खुराना पहुंचे फिनाले में। उनके साथ अनन्या पांडे भी आईं। दोनों अपनी फिल्म ड्रीम गर्ल 2 के प्रमोशन के लिए पहुंचे।

10.14 बजे : बेबिका अब शो से बाहर हो गई हैं और टॉप 3 में एल्विश यादव, मनीषा रानी और फुकरा इंसान हैं।

10.03 बजे : कृष्णा अभिषेक ने फोन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि पूजा जी फोन वापस करो जो मैंने आपको दिया था। एल्विश ने सबसे पहले इस बारे में बताया था। हां दिया था मैंने फोन। देखो कोई भी इंसान अपने पास से बिग बॉस के घर में फोन नहीं लेकर जाता, देता है तो उनका छावा। देखिए इनके पास कोई फोन नहीं था वो एडिट की हुई थी फोटो।

9.59 बजे : कृष्णा अभिषेक, जैकी श्रॉफ बनकर आए और उन्होंने सलमान खान समेत सभी को खूब हंसाया।

9.56 बजे : अभिषेक मल्हान वापस आ गए हैं। हालांकि उनके चेहरे पर थकान साफ नजर आ रही है।

9.55 बजे : सलमान खान ने पूजा भट्ट के लिए शादी का बैंड। ये सब देखकर पूजा भी शर्म से लाल हो गईं।

9.50 बजे : पूजा भट्ट हुईं शो से बार, अब टॉप में विनर बनने की रेस।

9.40 बजे : पूजा भट्ट और बेबिका साथ में परफॉर्म करते हैं। दोनों के बॉन्ड की सलमान खान भी तारीफ करते हैं।

9.37 बजे : सलमान खान ने फलक नाज और अविनाश सचदेव को चिढ़ाया। उन्होंने फलक से पूछा कि आप किस एक कंटेस्टेंट से बाहर भी दोस्ती जारी रखोगी तो वह शरमाने लग जाती हैं। इस पर सलमान कहते हैं कि आपकी हंसी बता रही है आप किसका नाम लेना चाहती हैं।

9.30 बजे : सलमान खान ने सभी फाइनलिस्ट को परिवार वालों से मिलवाया है। सभी अपने परिवार वालों को मिलकर इमोशनल हुए।

9.27 बजे : सलमान खान, एल्विश यादव से बोले कि एल्विश आपने सिस्टम तो पता नहीं, लेकिन फुकरा इंसान को हिला दिया है। वह हॉस्पिटल में चले गए। कहा जा रहा था कि वाइल्ड कार्ड विनर नहीं बनता, लेकिन आप फाइनलिस्ट हैं।

9.22 बजे : पूजा भट्ट अब तक शो में कभी इमोशनल नहीं हुईं, लेकिन आज परिवार का मैसेज देखकर वह भी रोने लगीं। इतना ही नहीं सोनी राजदान यानी कि आलिया की मां ने भी उन्हें प्यार भेजा।

9.20 बजे : सभी कंटेस्टेंट्स को उनके परिवार और दोस्तों के स्पेशल मैसेज दिखाए जा रहे हैं जिन्हें सुनकर सभी खुश और इमोशनल हुए।

9.15 बजे : बादशाह सभी कंटेस्टेंट्स को लेकर आए और उन्होंने सभी के साथ धमाकेदार परफॉर्मेंस दी। बादशाह ने सबकी तारीफ की उनकी अब तक की जर्नी के लिए।

9.10 बजे : सलमान खान ने बताया कि अभिषेक की तबीयत अभी भी खराब है और वह फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं। जल्द ही वह सबको ज्वाइन करेंगे।

9.05 बजे : सलमान खान ने महेश भट्ट, अभिषेक के पैरेंट्स, मनीषा के पापा और बेबिका के पैरेंट्स के साथ खूब मस्ती की।

9.00 बजे : शुरू हुआ फिनाले और सलमान खान ने इस सीजन से बाहर हो चुके कंटेस्टेंट्स और फाइनलिस्ट के फैमिली मेंबर्स के साथ ली एंट्री

8.40 बजे : फिनाले से पहले जद हदीद ने मांगी जिया शंकर से माफी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिया शंकर मुझे माफ कर दो अगर मैंने तुम्हें हर्ट किया हो। मैं जानता हूं कि तुम अच्छी इंसान हो। अगर मैं वापस उस समय जा पाता तो मैं चीजें ठीक कर देता। लेकिन कोई बात नहीं। हम सीखते हैं न, ऐसे ही हम बदलते हैं और बेहतर होते हैं। बस आपको बता दूं कि आप मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण हो।

8.20 बजे : फिनाले की रेस में हैं अभी फुकरा। दरअसल, फुकरा की बहन ने ऐसा ट्वीट किया था कि हम सभी को थैंक्यू कहते हैं जिन्होंने अभिषेक को सपोर्ट किया। जो भी विनर बने उसे बधाई। इस ट्वीट को पढ़कर सबको लगा अभिषेक बाहर हो गए हैं, लेकिन प्रेरणा ने दोबारा ट्वीट किया कि दोबारा वोट करें और अभिषेक को विनर बनाएं।

8.10 बजे : एल्विश यादव हो रहे हैं ट्रेंड। फिनाले से पहले ट्विटर पर हिस्टॉरिक वाइल्ड कार्ड एल्विश ट्रेंड कर रहा है।

8 बजे : दिव्या अग्रवाल जो सीजन 1 यानी कि बिग बॉस ओटीटी 1 की विनर रही हैं, उन्होंने अभिषेक मल्हान को सपोर्ट किया है। दिव्या ने ट्वीट किया कि मेरे लिए अभिषेक ही विनर हैं।

7.50 बजे : कृष्णा अभिषेक भी फिनाले में नजर आएंगे और उनके हिसाब से टॉप 3 में एल्विश यादव, कृष्णा अभिषेक और पूजा भट्ट हो सकती हैं। वहीं वह चाहते हैं कि एल्विश और अभिषेक में से कोई एक विनर बने।

7.40 बजे : एल्विश के दोस्त फिर हुए एक्टिव। अब तक एल्विश के दोस्त और यूट्यूबर लवकेश कटारिया आज दोपहर तक वोट करने के लिए सबसे खूब अपील कर रहे थे। वहीं जैसे ही उन्हें पता चला कि 9बजे से फिर वोटिंग होगी तो उन्होंने दोबारा फैंस से अपील करनी शुरू कर दी है।

7.25 बजे : पूजा भट्ट को सपोर्ट करने आलिया नहीं पिता महेश भट्ट आए हैं। ऐसा कहा जा रहा था कि आलिया फिनाले में आ सकती हैं पूजा को सपोर्ट करने। लेकिन आलिया की बजाय महेश भट्ट आए हैं।

7.20 बजे : बादशाह ने बताया क्यों कर रहे हैं एल्विश यादव को सपोर्ट। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया जिसमे वह कहते हैं कि लोग मुझसे पूछ रहे हैं कि मैं एल्विश को क्यों सपोर्ट कर रहा हूं तो बता दूं कि साल 2019 में मेरा गाना आया था पागल। उस वक्त उस गाने को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई थी और तब एल्विश ने मुझे सपोर्ट किया था। जो बुरे वक्त पर मेरा साथ दे, उसका साथ मैं कैसे ना दूं।

7.10 बजे : ग्रैंड फिनाले के लिए स्टेज तैयार हो गया है और अब बस कुछ ही देर में सलमान खान की धमाकेदार एंट्री होगी।

7.02 बजे : ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होगा क्योंकि ना सिर्फ कंटेस्टेंट्स बल्कि उनके घरवालों के साथ भी सलमान खान स्टेज पर जमकर डांस करेंगे।

6.55 बजे : बादशाह देंगे रॉकिंग परफॉर्मेंस। मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है जिसमे बादशाह, एल्विश यादव और पूजा भट्ट के साथ पोज देते हैं। इसका मतलब बादशाह भी आज फिनाले में नजर आएंगे।

6.50 बजे : वोटिंग में ट्विस्ट आया है। अब फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स को दोबारा वोट कर सकते हैं जब दोबारा लाइव वोटिंग होगी 9 बजे। हालांकि ये वोटिंग टॉप 2 कंटेस्टेंट्स के बीच होगी।

Share:

Next Post

77th Independence Day : अर्थव्यवस्था से लेकर अंतरिक्ष तक नई उपलब्धियां, अब ऐसा नजर आता है भारत

Tue Aug 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । देश 77वें स्वतंत्रता दिवस (77th Independence Day) के रंग में सराबोर है। आजादी के 76 साल के सफर में भव्य भारत (India) ने जमीन से लेकर अंतरिक्ष (space) तक में कामयाबी की इबारत लिखी है। दुनिया भारत को उम्मीद की नजर से देख रही है। अमेरिका से लेकर फ्रांस, जापान […]