खेल

ऑस्ट्रेलिया को झटका, चोट के कारण दिल्ली टेस्ट से बाहर हुए डेविड वॉर्नर, मैट रैनशॉ शामिल

नई दिल्ली (New Delhi)। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (Australian opener David Warner) यहां खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (test match) से बाहर हो गए हैं। वॉर्नर की जगह कन्कशन प्लेयर (concussion player) के तौर पर मैट रैनशॉ को टीम में शामिल किया गया है।



वॉर्नर को शुक्रवार को पहले दिन के खेल के दौरान वॉर्नर को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंद सिर पर लगी थी।
ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद होगी कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट में वापसी कर लेंगे। 26 वर्षीय रेनशॉ, जो पहले टेस्ट में 0 और 2 पर आउट हो गए थे, उन्हें दूसरे टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया था, क्योंकि वर्ल्ड नंबर 4 बल्लेबाज ट्रैविस हेड की टीम में वापसी हुई थी।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 263 रनों पर ऑल आउट हो गई थी, जबाव में भारत ने समाचार लिखे जाने तक दूसरे दिन अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 24 और केएल राहुल 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। एजेंसी (हि.स.)

Share:

Next Post

उद्धव ठाकरे को झटका, शिंदे गुट असली शिवसेना : चुनाव आयोग

Sat Feb 18 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। चुनाव आयोग (EC) ने महाराष्ट्र के (MH) मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Chief Minister Eknath Shinde) के नेतृत्व वाले शिवसेना (Shiv Sena) के धड़े को असली शिवसेना माना है। आयोग (EC) ने शुक्रवार को एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी का नाम शिवसेना  Shiv Sena) और चुनाव चिह्न तीर-कमान सौंप दिया। इसके बाद अब उन्हें […]