देश

दिल्ली पुलिस ने न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल के मालिक को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल के मालिक नवीन को गिरफ़्तार कर लिया है। बीते दिन तीन मंजिला न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल में 7 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल के मालिक पर मामला दर्ज कर लिया था। जानकारी के मुताबिक, 12 बच्चों को बचाया गया जबकि 5 अन्य बच्चे दिल्ली के एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिसमें से एक को वेटिंलेटर पर रखा गया था। बीते दिन विवेक विहार के न्यू बोर्न बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी।


जानकारी के मुताबिक, ऑक्सीजन सिलेंडरों में धमाकों के साथ आग लगी थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप लेकर आसपास के दुकानों और बिल्डिंगो का भी अपने आगोश में ले लिया था। दिल्ली फायर सर्विसेज के मुताबिक, रात 11.32 बजे सूचना मिली थी कि न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल में आग लग गई है, जिसके बाद मौके में फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस आग से 2 अन्य इमारतें भी प्रभावित हुईं हैं।

Share:

Next Post

भाजपा संशोधन के बजाय संविधान को बदलने पर आमादा है - कांग्रेस नेता पवन खेड़ा

Sun May 26 , 2024
वाराणसी । कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Congress Leader Pawan Kheda) ने कहा कि भाजपा (BJP) संशोधन के बजाय (Instead of Amending) संविधान को बदलने पर आमादा है (Is intent on changing the Constitution) । पवन खेड़ा ने रविवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि देश […]