देश

भारत से पाकिस्तान पहुंच गए दिल्ली के पिता-पुत्र, अब उगल रहे जहर!

नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत से एक पिता-पुत्र अपना घर-बार छोड़कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भाग गए. वहां पहुंचकर दोनों भारत (India) के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। इस बाप-बेटे ने भारत पर धार्मिक उत्पीड़न का आरोप लगाया. इससे बचने के लिए दोनों ने घर से भागने का फैसला लिया. 70 वर्षीय मोहम्मद हसनैन और उनका 31 साल का बेटा इशाक अमीर ने दुबई से होते हुए पाकिस्तान में कदम रखा! पाकिस्तान से जब सीमा हैदर भारत आई थी, तो उसने भी दुबई का ही रूट लिया था. यानी दोनों का सेंटर पॉइंट दुबई ही था।

दिल्ली के मुस्लिम पिता-पुत्र पाकिस्तान में कदम रखने से पहले दुबई गए. यहां से उन्होंने अफगानिस्तान का वीजा लिया। इसके बाद दोनों सड़क के रास्ते से कंधार पहुंचे. फिर वहां से बलूचिस्तान प्रांत के चमन सीमा के रास्ते पाकिस्तान में दाखिल हुए।

इस सेंटर पॉइंट से सीमा हैदर और दिल्ली के पिता-पुत्र ने अपनी राह बदली है। पाकिस्तानी सीमा हैदर ने भी कुछ ऐसा ही किया था. नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में पड़ी सीमा हैदर पाकिस्तान से भागकर पहले दुबई पहुंची थी. फिर वहां से उसने नेपाल के रास्ते भारत में कदम रखा था. हसनैन और इशाक भारत से भागकर पहले दुबई पहुंचे. फिर दोनों पिता-पुत्र वहां से अफगान से रास्ते पाकिस्तान पहुंचे।

हसनैन और इशाक इस समय कराची में ईधी वेलफेयर ट्रस्ट के शेल्टर होम में हैं. करीब 14 दिन पहले दोनों कराची पहुंचे थे. 5 सितंबर को दोनों नई दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए. वहां उन्हें अफगानिस्तान के दूतावास से वीजा मिला. इसके बाद वो काबूल पहुंचे और फिर वहां से पाकिस्तान में दाखिल हुए. उन्होंने बताया कि अफगानी एजेंट की मदद से सीमा पार करने में सफल रहे.

हसनैन और आमिर नई दिल्ली के गौतमपुरी इलाके के रहने वाले हैं. पाकिस्तान पहुंचकर उन्होंने भारत पर बड़ा आरोप लगाया. इस बाप-बेटे ने बताया कि उन्हें लंबे समय तक प्रताड़ना और धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा. इसलिए उन्होंने पाकिस्तान भागने का फैसला किया. हसनैन का कहना है कि वह अपने बेटे के साथ यहां शरण लेना चाहते हैं. अगर उन्हें जेल में भी बंद कर दिया जाता है तो वो इसके लिए तैयार हैं. बता दें कि इस मुद्दे को लेकर फिलहाल पाकिस्तान की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Share:

Next Post

BYD ने लांच की ऐसी कार जो सड़क के साथ पानी में भी चलेगी

Wed Sep 27 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi)। Electric Cars बनाने वाली कंपनी BYD ने एक नई इलेक्ट्रिक SUV को पेश किया है, इस एसयूवी को कंपनी के प्रीमियम ब्रैंड YangWang के अंतर्गत उतारा गया है. इस कार का नाम है YangWang U8, इस गाड़ी की एक बात जो इसे सबसे अलग बनाती है वह यह है कि ये […]