खेल

Ind vs WI: आर अश्विन ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि, 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए

डोमिनिका (Dominica)। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (legend Ravichandran Ashwin) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। दरअसल, उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 700 विकेट (700 wickets in international career) पूरे कर लिए हैं। वेस्टइंडीज के अलजारी जोसेफ उनका 700वां शिकार बने हैं। वह ऐसा करने वाले भारत की ओर से सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं।


इस टेस्ट से पहले अश्विन के नाम अंतरराष्ट्रीय करियर में 25.93 की औसत के साथ 697 विकेट थे। आज उन्होंने पहले सत्र के दौरान तेजनारायण चंद्रपॉल (12) को बोल्ड करके अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने विपक्षी कप्तान क्रैग ब्रैथवेट (20) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद दूसरे सत्र के दौरान अश्विन ने अलजारी जोसेफ (4) का विकेट लेते हुए अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए।

अश्विन भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी प्रारूप को मिलाकर 700 विकेट लेने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने हैं। बता दें कि अब तक पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले (956) और हरभजन सिंह (707) ये आंकड़ा पार करने वाले अन्य भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन विश्व के 16वें ऐसे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट अपने नाम किए हैं।

अश्विन सबसे कम पारियों में 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कुल 351 पारियों में ये उल्लेखनीय आंकड़ा छूआ है। भारतीयों में उन्होंने कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 389 पारियों में अपने 700 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए थे। हरभजन की बात करें तो उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 435 पारियों का सहारा लिया था।

Share:

Next Post

खुदरा महंगाई दर जून में बढ़कर 4.81 फीसदी पर पहुंची

Thu Jul 13 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। लगातार चार महीने की गिरावट के बाद खुदरा महंगाई दर (retail inflation increase) में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail inflation based on the Consumer Price Index (CPI)) बढ़कर 4.81 फीसदी (increased to 4.81 percent) पर पहुंच गई है। […]