खेल

आरसीबी की हार से निराश एबी डिविलियर्स, अगले साल मजबूत वापसी की जताई उम्‍मीद

नई दिल्‍ली (New Delhi) । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मिली हार से निराश हैं। उन्होंने टीम का सराहना भी की और लिखा कि एक समय पर ऐसा लग रहा था कि सारी उम्मीदें प्लेऑफ में पहुंचने की खत्म हैं, लेकिन फिर भी टीम ने क्वॉलिफाई किया। आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स के हाथों एलिमिनेटर मैच में हार मिली और टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई।


आरसीबी और साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम की हार पर एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “हारना हमेशा दुखद होता है, लेकिन एक प्रशंसक के रूप में, मुझे हमें इस बात का विश्वास दिलाने के लिए लड़कों पर गर्व है, तब भी जब मई की शुरुआत में सारी उम्मीदें खत्म हो गई थीं। मुझे यकीन है RCB अगले साल मजबूत होकर वापसी करेगी और वह मायावी खिताब घर लाएगी।”

आपको बता दें, आरसीबी ने आईपीएल 2024 के पहले 8 मैचों में सिर्फ एक मुकाबला जीता था और उसके बाद लगातार 6 मुकाबले जीतकर टीम ने प्लऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया था। एक समय पर टीम के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस एक फीसदी से भी कम थे। उसी दौरान विराट कोहली ने कहा था कि अगर एक फीसदी भी चांस हैं तो भी अच्छी बात है कि कम से कम चांस तो हैं और ये चांस बहुत है।

आरसीबी ने पहला पड़ाव तो पार कर लिया था, लेकिन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम राजस्थान रॉयल्स से चार विकेट से हार गई। ये एक नॉकआउट मैच था, जिस भी टीम को हार मिलती उसे टूर्नामेंट से बाहर होना था। ये हार आरसीबी के नसीब में थी और टीम के लिए आगे का सफर समाप्त हो गया। एबी डिविलियर्स के रहते भी टीम कई बार प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन टीम हर बार हारी।

Share:

Next Post

Weather: उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी, दक्षिण के राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Thu May 23 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। उत्तर भारत (North India) के अधिकांश राज्यों (Most states) में झुलसाने वाली गर्मी (Scorching heat) पड़ रही है. वहीं दक्षिणी राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट (Heavy rain alert in southern states) जारी किया गया है. मौसम विभाग की मानें तो 23 मई को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य […]