खेल बड़ी खबर

IPL 2024: फाइनल में आज KKR से भिड़ेगी SRH, जानें कैसा रहेगा पिच का मिजाज

नई दिल्ली (New Delhi)। कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) आईपीएल 2024 फाइनल (IPL 2024 Final.) आज यानी रविवार 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। केकेआर वर्सेस एसआरएच (KKR vs SRH) फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और पैट कमिंस (Pat Cummins)- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।


दरअसल, दोनों टीमें इससे पहले लीग स्टेज और क्वालीफायर-1 में 1-1 बार भिड़ चुकी है। इन दोनों ही बार कोलकाता हैदराबाद को धूल चटाने में कामयाब रहा था। ऐसे में फाइनल में एसआरएच की नजरें हिसाब चुकता कर ट्रॉफी जीतने पर होगी, वहीं केकेआर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा। आइए केकेआर वर्सेस एसआरएच फाइनल से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

केकेआर वर्सेस एसआरएच आईपीएल 2024 फाइनल चेन्नई पिच रिपोर्ट
ओस की अनिश्चितता चेन्नई के इस मैदान पर बनी रहती है। दो दिन पहले इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर-2 खेला गया था, उस मैच में ओस का नामोनिशा नहीं था। पैट कमिंस ने भी स्वीकार किया कि इसके आगमन या अन्यथा के बारे में शिक्षित अनुमान लगाने का कोई तरीका नहीं था। आईपीएल 2024 फाइनल में पिच नंबर-4 का इस्तेमाल किया जाएगा। लाल मिट्टी वाली इस पिच पर लीग स्टेज में सीएसके वर्सेस पीबीकेएस मुकाबला खेला गया था, जहां स्पिनर्स के दम पर पंजाब ने बाजी मारी थी। स्पिन जोड़ी हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर ने 8 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उस दिन, पीबीकेएस को सीएसके के 162/7 के लक्ष्य का पीछा करने में ओस से मदद मिली थी। शनिवार शाम को लगातार बारिश के कारण ग्राउंड स्टाफ हरकत में आ गया और केकेआर के अभ्यास सत्र को छोटा कर दिया गया, लेकिन मैच के दिन का पूर्वानुमान स्पष्ट प्रतीत होता है।

एमए चिदंबरम IPL आंकड़े और रिकॉर्ड
मैच- 84
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 49
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 35
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 42
टॉस हारकर जीते गए मैच- 42
हाईएस्ट स्कोर- 246/5
लोएस्ट स्कोर- 70
पहली पारी का औसतन स्कोर- 165
हाईएस्ट स्कोर इन चेज- 211

केकेआर वर्सेस एसआरएच हेड टू हेड
कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल के इतिहास में कुल 27 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें 18 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है, वहीं एसआरएच के हाथ इस दौरान 9 जीत लगी है। इस सीजन यह दोनों टीमें दो बार एक दूसरे से भिड़ चुकी है और इन दोनों ही बार कोलकाता ने हैदराबाद को धूल चटाई थी। पहली मुलाकात इन दोनों टीमों की लीग स्टेज में हुई थी, जहां केकेआर 4 रन से जीता था, वहीं क्वालीफायर-1 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से धोया था।

Share:

Next Post

बादशाह-हनी सिंह की सालों पुरानी लड़ाई का अंत, रैपर का ऐलान- मैं उस वक्त को...

Sun May 26 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । रैपर बादशाह (rapper badshah)और हनी सिंह(Honey Singh) के बीच चल रही सालों पुरानी लड़ाई का अंत अब हो गया है। बादशाह (King)ने अपनी तरह इस जंग को खत्म करने का ऐलान(announcement) कर दिया है। देहरादून में हुए GraFest 2024 में रैपर बादशाह ने हनी सिंह संग अपनी लड़ाई को खत्म करने […]