बड़ी खबर

आंध्र के कोविड केयर सेंटर लगी आग से मरनेवालों की संख्‍या 10 हुई

विजयवाड़ा ।  आंध्र प्रदेश में विजयवाड़ा के स्वर्ण पैलेस होटल स्थित कोविड केयर सेंटर में रविवार सुबह आग लग जाने से अब तक 10 मरीजों की मौत हो गयी और दो मरीज अभी भी लापता हैं। इस बीच,मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है।

इस हादसे को लेकर उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी तथा पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू, मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

पुलिस आयुक्त बी श्रीनिवासुलु ने मीडिया को बताया कि होटल स्थित क्वारंटीन केंद्र में कुल 30 मरीज भर्ती थे। इनमें से 10 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 18 अन्य मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया। इसके अलावा दो अन्य मरीजों का अब तक कोई पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि मृतक मरीजों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेजा गया है।

बतादें कि एक निजी अस्पताल ने स्वर्ण पैलेस होटल को कोरोना रोगियों के इलाज के लिए किराये पर लिया था और यहां कोविड केयर सेंटर स्थापित किया था। सेंटर में लगभग 30 कोरोना संक्रमित रोगियों का इलाज चल रहा था और हादसे के समय अस्पताल के 10 कर्मचारी भी वहां मौजूद थे।

Share:

Next Post

इंदौर में कुल संक्रमित मरीज़ो की संख्या 8724 हुई, आज 208 और बढ़े

Sun Aug 9 , 2020