मनोरंजन

शादी से पहले आमिर खान और किरण राव रहे थे लिव-इन में, बताया तलाक क्‍यों हुआ?

नई दिल्‍ली (New Delhi)। किरण राव,(Kiran Rao) आमिर खान(Aamir Khan) की दूसरी पत्नी (second wife)थीं और कुछ समय पहले ही दोनों का तलाक हो गया है। तलाक (Divorce)के बाद भी लेकिन दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत नजर आते हैं। फैमिली फंक्शन (family function)हो या इवेंट या फिर कोई काम दोनों हमेशा साथ में दिखते हैं। वहीं अब किरण ने दोनों को लेकर एक राज खोला है। किरण ने बताया कि शादी से साल भर पहले ही दोनों साथ रहने लगे थे और दोनों ने शादी भी पैरेंट्स के प्रेशर पर की थी।

शादी से पहले रहे साथ

दरअसल, किरण से हाल ही में पूछा गया कि क्या विवाह संस्था पर पुनर्विचार की जरूरत है। इस पर उन्होंने शी द पीपल टीवी को जवाब दिया कि आमिर और मैं शादी से 1 साल पहले साथ रह रहे थे और सच बताऊं तो हमने शादी पैरेंट्स की वजह से की। उस समय भी हम जानते थे कि शादी एक अच्छा इंस्टीट्यूशन है अगर आप उस इंस्टीट्यूशन के अंदर एक व्यक्तिगत रूप के साथ-साथ एक जोड़े के रूप में भी कार्य कर सकते हैं।


शादी को लेकर बोलीं

किरण ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि शादी से आपको कई अच्छी चीजें मिलती हैं। शादी आपको नया परिवार देती है। इससे आपको रिश्ते मिलते हैं और एक सिक्योरिटी और स्टैबिलिटी भी आती है।’

रिलेशनशिप में जिम्मेदारियों के बराबरी नहीं होने पर किरण ने कहा, ‘एक महिला पर कई जिम्मेदारी होती है जिसे घर भी चलाना है, परिवार को साथ रखना है। महिलाओं से उम्मीद की जाती है कि वह ससुराल वालों के हमेशा टच में रहे, पति के परिवार वालों से दोस्ती बनाए रखे। उनसे काफी उम्मीदें की जाती है और इसके लिए मुझे लगता है डिस्कशन होना चाहिए।’

तलाक को लेकर नहीं था डर

बता दें कि किरण और आमिर ने 2021 में अलग होने की घोषणा की थी। दोनों ने शादी के 16 साल होने के बाद यह फैसला लिया था। किरण से पूछा गया कि क्या उन्हें तलाक को लेकर कोई डर था तो उन्होंने कहा कि मैंने अपना स्वीट टाइम लिया था इस फैसले को लेने के लिए। मुझे इसको लेकर कोई चिंता नहीं थी। दरअसल, मैं और आमिर काफी स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप में रहे हैं। बतौर 2 इंसान भी हमारा स्ट्रॉन्ग रिलेशन है अब भी। हम एक-दूसरे से बहुत कनेक्टेड हैं। हम एक-दूसरे की बहुत रिस्पेक्ट करते हैं और प्यार भी करते हैं जो कभी नहीं बदल सकता। यही वजह है कि मुझे परेशान होने की जरूरत नहीं थी। मुझे अपना स्पेस चाहिए था। मैं इंडिपेंडेंटली रहना चाहती थी।

किरण और आमिर का बेटा है आजाद। तलाक के बाद भी दोनों बेटे की पैरेंटिंग के लिए हमेशा साथ रहते हैं। आजाद के लिए तीनों साथ में टाइम स्पेंड भी करते हैं।

Share:

Next Post

पुणे केस में सिर्फ जुवेनाइल बोर्ड, पुलिस ही नहीं NCP विधायक पर भी उठे सवाल, 3 बजे रात को थाने में मौजूदगी पर घिरे

Thu May 23 , 2024
मुंबई. पुणे पोर्श कार ऐक्सीडेंट (pune porsche car accident) मामले में नया अपडेट सामने आया है. अजित पवार (ajit pawar) के नेतृत्व वाली NCP के विधायक (mla) सुनील तिंगरे (sunil tingre) 19 मई की रात को येरवडा पुलिस स्टेशन (police station) में मौजूद थे. विपक्ष के मुताबिक टिंगरे पुलिस पर दबाव बना रहे थे. सुनील […]