खेल

WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद माइकल वॉन ने उड़ाया भारतीय फैन्स का मजाक

 

नई दिल्ली।इंग्लैंड (England) के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) अक्सर भारतीय टीम पर बयान देकर सुर्खियों में रहना पसंद करते हैं. जिसके चलते सोशल मीडिया (Social Media) पर भारतीय फैन्स उनकी खिंचाई‌ करने से नहीं चूकते. अब वॉन ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में टीम इंडिया (Team India) की हार के बाद भारतीय फैन्स का मजाक उड़ाया है.

दरअसल, फाइनल मुकाबले की शुरुआत से पहले ही वॉन ने न्यूजीलैंड (New Zealand) की जीत की भविष्यवाणी की थी, जिसके बाद भारतीय फैन्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था.

वॉन ने ट्वीट किया, ‘मैं समझता हूं कि मुझे अपनी खराब भविष्यवाणी के लिए कुछ ही घंटों में हजारों भारतीय प्रशंसकों से माफी मांगनी पड़ सकती है. जिसमें मैंने कहा था कि न्यूजीलैंड (New Zealand) वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला जीतेगी.’

मैच समाप्ति के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने माना कि न्यूजीलैंड जीत का हकदार थी. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले केन और उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई. उन्होंने गजब का जज्बा दिखाया और तीन दिनों से थोड़े अधिक समय में परिणाम हासिल किया. उन्होंने पूरे टेस्ट में हम पर दबाव डाला और जीत के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया.’


गौरतलब है कि, फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया. मुकाबले के छठे दिन (रिजर्व डे) भारत की दूसरी पारी महज 170 रनों पर सिमट गई थी. जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 139 रनों का लक्ष्य दो विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

हालांकि दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने एक वक्त 44 रनों पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर ने मिलकर टीम को ऐतिहासिक जीत तक पहुंचाया. टेलर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद पर डीप स्क्वेयर लेग पर चौके के साथ टीम को जीत दिला दी.

कीवी कप्तान विलियमसन 52 और टेलर 47 बनाकर नाबाद रहे. काइल जेमिसन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Share:

Next Post

जबलपुर की 19 ग्राम पंचायतों में हुआ 100 % वैक्सीनेशन

Thu Jun 24 , 2021
जबलपुर !  शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) कराने वाली ग्राम पंचायतों की संख्या के मामले में जबलपुर जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। अब तक यहाँ की 19 ग्राम पंचायतों ने सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जबलपुर जिले में ग्राम पंचायतों […]