टेक्‍नोलॉजी

जुलाई में शुरू होगा Samsung का बड़ा इवेंट, लॉन्च हो सकते हैं ये खास प्रोडक्ट

डेस्क: सैमसंग के इवेंट में हर साल कुछ नया और खास देखने को मिलता है, और इस बार भी कुछ ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक्स की ओर से ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ के समर एडिशन का आयोजन जुलाई में पेरिस में किया जा सकता है. इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने इस बारे में जानकारी मुहय्या कराई है. बता दें, इस साल 26 जुलाई से 11 अगस्त तक फ्रांस की राजधानी पेरिस में ही ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट ओलंपिक खेल शुरू होने से करीब दो हफ्ते पहले 10 जुलाई को शुरू होगा. इसमें ‘गैलेक्सी जेड फोल्ड 6’ और ‘गैलेक्सी जेड फ्लिप 6’ स्मार्टफोन और वियरेबल गैलेक्सी रिंग को भी पेश किया जा सकता है. कंपनी की ओर से ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट साल में दो बार आयोजित किया जाता है. आमतौर पर ये जनवरी और अगस्त में होता है.


कोरियाई समाचार एजेंसी योनहाप की रिपोर्ट में बताया गया कि ये दूसरी बार है जब दुनिया के सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी की ओर से नए फोल्डेबल फोन को पेश किया जाएगा. इससे पहले सोल में हुए गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में पहली बार कंपनी ने फोल्डेबल फोन पेश किए थे. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की आधिकारिक पार्टनर है. ओलंपिक खेलों के चलते कंपनी की ओर से फ्रांस की राजधानी पेरिस को ‘गैलेक्सी अनपैक्ड’ इवेंट के समर एडिशन के लिए चुना गया है.

इस बार उम्मीद की जा रही है कि गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन में ऑन-डिवाइस AI दी जा सकती है, जैसे गैलेक्सी S24 मॉडल में दी गई है, जिसे जनवरी में पेश किया गया था. इसके अलावा गैलेक्सी रिंग भी पेश की जा सकती है, जो कि एक हेल्थकेयर डिवाइस होगा. इसे कंपनी ने पहली बार फरवरी 2024 में स्पेन में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पेश किया गया था.

Share:

Next Post

मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना, कहा आरोपी को कंधे पर लेकर नाच रहे, जानिए किससे की तुलना

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) पर कटाक्ष (sarcasm) करते हुए उन्हें कुख्यात अपराधी चार्ल्स शोभराज (notorious criminal charles sobhraj) तक की संज्ञा दे दी। पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के हालिया इंटरव्यू को […]