खेल

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने संदीप लामिछाने, राशिद खान को पछाड़ा

काठमांडू (Kathmandu)। नेपाल क्रिकेट टीम (nepal cricket team) के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने (spin bowler Sandeep Lamichhane) ने एकदिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket) में सबसे कम मैच में 100 विकेट (100 wickets in the lowest match) लेने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने 42 मैच में 100 विकेट लेकर अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है। राशिद ने 44वें मैच में 100 विकेट पूरे किए थे।

एसीसी मेंस प्रीमियर कप 2023 में शुक्रवार को ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में लामिछाने ने यह उपलब्धि हासिल की। लामिछाने ने ओमान के बल्लेबाज अदील शफीक को आउट कर एकदिवसीय फॉर्मेट में अपना 100वां विकेट प्राप्त किया। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लिए। इसी साथ लामिछाने के 42 एकदिवसीय मैचों में में 102 विकेट हो गए हैं।


इस मैच में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 310 रन बनाए थे। नेपाल की ओर से कुशल मल्ला ने 64 गेंदों में 108 रन शानदार शतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने नौ चौके और 10 छक्के लगाए। जवाब में ओमान की पूरी टीम 46.3 ओवर में 226 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह नेपाल ने 84 रन से यह मैच जीत लिया।

उल्लेखनीय है कि संदीप लामिछाने पर यौन शोषण का आरोप है। आरोप लगने के बाद लामिछाने ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। उनके खिलाफ मामला लंबित है, लेकिन कोर्ट ने उन्हें खेलने की इजाजत दे दी है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (को 7 विकेट से हराया

Sat Apr 22 , 2023
चेन्नई (Chennai )। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League- IPL) के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings- CSK) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad- SRH) को 7 विकेट से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 134 […]