खेल

दूसरी पारी में भारतीय टीम 200 रन भी नहीं बना पाएगी : रिकी पोंटिंग

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रविवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम 200 रन भी नहीं बना पाएगी। 

पोंटिंग 7क्रिकेट के ट्विटर हैंडल से प्रशंसकों के सवालों के जवाब दे रहे थे और जब एक प्रशंसक ने उनसे पूछा कि पारी घोषित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा स्कोर क्या होगा? तो उन्होंने जवाब दिया, “310 का स्कोर बहुत होगा, मुझे ईमानदारी से लगता है कि भारत दूसरी पारी में 200 रन नहीं बना पाएगा।” 

सत्र के दौरान, पोंटिंग ने यह भी कहा कि उन्हें अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का सामना करने में काफी कठिनाई होती थी। बता दें कि सिडनी टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 338 रन बनाए थे,जवाब में भारतीय टीम 244 रनों पर सिमट गई थी। 

Share:

Next Post

करण जौहर को प्रपोज करने के लिए ये अभिनेत्री आधी रात को आई थी उनके कमरे मे

Sun Jan 10 , 2021
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर कोरियॉग्रफर और निर्देशक फराह खान 9 जनवरी को अपना 56वां जन्मदिन मना चुकी हैं। फिल्म ‘मैं हू ना’ से निर्देशन की दुनिया में कदम रखने वाली फराह ने कई फिल्मों में बतौर एक्टर भी काम किया है। करण जौहर की पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में फराह ने काजोल की […]