मनोरंजन

Salman Rushdie पर हुए हमले को Swara Bhaskar & Javed Akhtar ने बताया शर्मनाक

अपने बेबाक बयानों के लिए मशहूर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Swara Bhaskar & Javed Akhtar) ने हाल ही में जानेमाने लेखन सलमान रुश्दी (Salman Rushdie ) पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है और इसे शर्मनाक बताते हुए सोशल मीडिया के जरिये इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर लिखा-”सलमान रुश्दी के लिए मेरी दुआएं। शर्मनाक, निंदनीय और कायरतापूर्ण हमला!’



वहीं जावेद अख्तर ने भी इस घटना की निंदा करते हुए लिखा-‘कुछ कट्टरपंथियों द्वारा सलमान रुश्दी पर किए गए इस बर्बर हमले की मैं निंदा करता हूं। मुझे उम्मीद है कि न्यूयॉर्क पुलिस और अदालत हमलावर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी!’

रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक व लेखक सलमान रुश्दी हाल ही में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वहां पहले से मौजूद हमलावर ने उनकर चाकू से हमला किया। उनकी गर्दन और पेट में गंभीर चोटें आईं हैं। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उन्हें हेलीकॉप्टर की मदद से आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान रुश्दी अभी अस्पताल में ही डॉक्टर्स की देखरेख में हैं।

Share:

Next Post

ड्रैगन का डबल स्टैंडर्ड! ताइवान पर भारत से मांगी मदद, लेकिन पाकिस्तान पर...

Sun Aug 14 , 2022
नई दिल्ली: अमेरिकी सीनेट की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन का आक्रामक रुख बरकरार है. हाल ही में ड्रैगन ने ताइवान के खिलाफ युद्धाभ्यास कर धमकी भी दी है. लेकिन अब इस मुद्दे पर चीन ने भारत से समर्थन मांगा है. दिल्ली में चीन के राजदूत सुन वेइदोंग ने कहा है […]