बड़ी खबर

Swati Maliwal Case : दिल्ली पुलिस आज CM केजरीवाल के माता-पिता से करेगी पूछताछ

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली के मुख्यमंत्री (Delhi Chief Minister) अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के माता पिता (Parents) से आज दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पूछताछ करने वाली है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party- AAP) के सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल के माता-पिता (Parents) ने पुलिस को पूछताछ के लिए 11.30 बजे का समय दिया है. इसलिए दिल्ली पुलिस की एक टीम आज पूछताछ के लिए सीएम केजरीवाल के घर पहुंचेगी।


बता दें कि स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) से कथित मारपीट के मामले में ये पूछताछ होनी है. पूछताछ के पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि जिस समय ये घटना घटी सीएम केजरीवाल के माता-पिता घर पर ही मौजूद थे. दरअसल, पुलिस इस मामले में घर में मौजूद सभी लोगों के बयान दर्ज करना चाहती है।

सीएम केजरीवाल ने एक दिन पहले ही दावा कर दिया था कि दिल्ली पुलिस अब उनके माता-पिता से पूछताछ करेगी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने कहा था,’दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता-पिता से पूछताछ करने आएगी।

बहस के बाद मारपीट करने का आरोप
सूत्रों के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने मजिस्ट्रेट के सामने दिए अपने बयान में बताया है कि जब वो 13 मई को सीएम हाउस गई थीं, तब अरविंद केजरीवाल के माता और पिता और सुनीता केजरीवाल ब्रेकफास्ट कर रहे थे. स्वाति ने तीनों को मॉर्निंग विश किया था और फिर डायनिंग हाल में आ गई थीं, जहां बहस के बाद उनके साथ मारपीट की गई. बता दें कि AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार फिलहाल 5 दिनों की पुलिस हिरासत में हैं।

मामले की निष्पक्ष जांच हो: केजरीवाल
एक दिन पहले ही सीएम केजरीवाल ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी थी. केजरीवाल ने कहा था कि वह चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और न्याय मिले. केजरीवाल ने कहा था, ‘मामला फिलहाल विचाराधीन है और मेरी टिप्पणी से कार्यवाही प्रभावित हो सकती है. मुझे उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी. न्याय मिलना चाहिए. मामले के दो वर्जन हैं. पुलिस को दोनों वर्जन की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और न्याय होना चाहिए।

Share:

Next Post

पुणे पोर्श कांड के बाद कानपुर पुलिस का एक्शन, 2 बच्चों को कुचलने वाला नाबालिग 6 माह बाद गिरफ्तार

Thu May 23 , 2024
कानपुर (Kanpur)। पुणे पोर्श कांड (Pune Porsche incident) के बाद यूपी (UP) की कानपुर पुलिस (Kanpur police) भी एक्शन में आई है. यहां एक नाबालिग ने पिछले साल अक्टूबर में दो बच्चों (Two children) को कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले की जांच भी हुई, लेकिन समझौते के […]