विदेश

कनाडा पुलिस ने भारत की ओर उठाई उंगली, रिपुदमन सिंह की हत्या में भारत के रोल की जांच की बात कही


ओटावा: कनाडा पुलिस (canadian police) ने अपने एक और सिख नागरिक (sikh citizen) के जीवन को खतरा बताते हुए भारत (india) की ओर संकेत किया है, साथ ही उसके पिता की हत्या में भारत के रोल (role) की जांच (investigation) करने की बात भी कही है। कनाडा पुलिस ने साल 1985 में एयर इंडिया (air india) के विमान में हुए घातक बम विस्फोट के आरोपी रहे रिपुदमन सिंह (ripudaman Singh) मलिक के बेटे की जान को खतरा बताया है। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) की ओर से आधिकारिक तौर पर जारी एक बयान में कहा गया है कि हरदीप मलिक के जीवन को किसी साजिश के चलते खतरे हो सकता है। हरदीप मलिक कनाडा के सरे में रहता है और बड़े व्यापारी रहे रिपुदमन सिंह मलिक का बेटा है। रिपुदमन सिंह पर 1985 में बम विस्फोट के जरिए सामूहिक हत्या और साजिश के आरोप लगे थे, जिसमें 331 लोग मारे गए थे। हालांकि साल 2005 में रिपुदमन सिंह को आरोपों से बरी कर दिया गया था।


रिपुदमन सिंह मलिक की 14 जुलाई, 2022 को सरे में उसके दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आरसीएमपी अफसर इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या रिपुदमन सिंह की हत्या के पीछे भारत सरकार का हाथ था। आरसीएमपी का मानना है कि भारत सरकार पिछले साल प्रमुख सिख अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की लक्षित हत्या में शामिल थी। सिंह मलिक की पत्नी और परिवार के दूसरे अन्य सदस्य पिछले हफ्ते फ्रांस में यात्रा कर रहे थे। इस दौरान आरसीएमपी ने हरदीप मलिक को लेटर देते हुए चेतावनी दी कि आपराधिक साजिश से उसकी जान को खतरा हो सकता है। आरसीएमपी का ये पत्र किसी को उसकी सुरक्षा के लिए खतरे के बारे में जागरूक होने के बारे में कहता है।

खालिस्तान से जुड़े कई लोगों को नोटिस
कनाडा पुलिस की ओर से हाल के दिनों में ब्रिटिश कोलंबिया में खालिस्तानी आंदोलन से जुड़े कई लोगों को ऐसे नोटिस मिले हैं, जिसमें उनकी जान को खतरा बताया गया है। जून 2023 में हत्या से पहले निज्जर को भी एक ऐसा पत्र दिया गया था। हरदीप मलिक की जान को खतरे और रिपुदमन सिंह की हत्या की जांच से कनाडा ने ये संकेत भी दिया है कि निज्जर की हत्या से पहले की घटनाओं में भी वह भारत का हाथ मानता है। कनाडा की ओर से इस तरह के आरोपों के बाद हालिया समय में दोनों देशों के रिश्ते भी खराब हुए हैं।

रिपोर्ट कहती है कि आरसीएमपी को ऐसे सबूत देखे हैं जो बताते हैं कि एक भारतीय राजनयिक रिपुदमन सिंह मलिक की हत्या से ठीक पहले फोन और टेक्स्ट के जरिए उसके संपर्क में थ। जांचकर्ता इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या भारतीय राजनयिक के साथ संपर्क का उसकी मौत से भी कोई संबंध है। रिपुदमन सिंह मलिक की सरे के न्यूटन इलाके में गोलीबारी में मौत हो गई थी। रिपुदमन सिंह पर 23 जून 1985 को कनाडा से लंदन होते हुए भारत जा रहे एयर इंडिया के विमान में आयरिश तट के पास विस्फोट कराने का आरोप लगा था। इस विमान में सवार सभी 329 लोग मारे गए थे। कनाडाई जांचकर्ताओं ने कहा था कि बम विस्फोटों की योजना सिख अलगाववादियों ने बनाआ थी जो 1984 में स्वर्ण मंदिर पर भारतीय सेना के घातक हमले का बदला लेना चाहते थे। हालांकि रिपुदमन सिंह पर आरोप साबित नहीं हुए और कोर्ट से वह बरी हुआ।

Share:

Next Post

RTO के नए नियम 1 जून से, नाबालिग ने चलाई गाड़ी तो ₹25000 का जुर्माना और जेल

Thu May 23 , 2024
पुणे (Pune) । पुणे एक्सीडेंट का मामला इन दिनों सभी तरह के मीडिया प्लेटफॉर्म (media platform) पर चर्चित है। इस मामले में एक नाबालिग द्वारा कार से दो लोगों को टक्कर मार दी। जिसमें उन दोनों की जान चली गई। कार चलाने वाले नाबालिग की उम्र 17 साल 8 महीने है। इस मामले में अब […]