भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कांग्रेस ने बनवाई भ्रष्टों की कुंडली

  • सरकार बनने पर भ्रष्ट अफसरों की होगी जांच
  • जीतू पटवारी बोले- भाजपा के इशारे पर काम करने वाले अधिकारियों की लिस्ट करेंगे जारी

भोपाल। मप्र में इन दिनों सियासत गर्माई हुई है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने एमपी की ब्यूरोक्रेसी में बढ़ते करप्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने चिकित्सा शिक्षा विभाग के क्लर्क हीेरो केसवानी का जिक्र करते हुए कहा कि यदि बाबू के घर 85 लाख कैश मिला है तो विभाग के अफसरों के पास कितना पैसा मिलेगा। कांग्रेस भृष्ट अफसरों की कुंडली तैयार करा रही है।
जीतू पटवारी ने कहा पंचायत चुनाव में पन्ना कलेक्टर द्वारा की गई गड़बड़ी पर हाईकोर्ट की टिप्पणी ने प्रशासन के भृष्ट तंत्र की तस्वीर सबके सामने ला दी है। हाईकोर्ट ने कहा कि पन्ना कलेक्टर को पद पर रहने लायक नहीं हैं। आप बीजेपी के नौकर के रूप में काम कर रहे हो। ऐसे भृष्ट अधिकारियों की सूची बनाई गई है। इसे जल्दी पब्लिश किया जाएगा और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इनकी जांच कराई जाएगी।



जांच एजेंसियों का हो रहा दुरुपयोग
जीतू पटवारी ने कहा देश में ईडी, सीबीआई जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग किया जा रहा है। इन संस्थाओं का उपयोग विपक्ष की आवाज दबाने के लिए किया जा रहा है।

Share:

Next Post

मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में 23 को

Sat Aug 6 , 2022
नक्सलवाद-साइबर अपराध सहित कई मुद्दों पर होगी चर्चा मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में मप्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री होंगे शामिल भोपाल। छह अगस्त को रायपुर में होने वाली मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक अब भोपाल में 23 अगस्त को होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस […]