इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जून में कोरोना का औसत 39 था, अगस्त में 3 गुना बढक़र 118 मरीजों पर पहुंचा

– विजय नगर में सर्वाधिक मरीज
जून    जुलाई     बढ़े
1195   3554   2359
इन्दौर। मई में कुछ बाजारों को छूट मिलने के बाद जून माह में कोरोना संक्रमण अपनी हद में था। जून में आए संक्रमित मरीजों का औसत निकाला जाए तो प्रतिदिन 39 मरीज ही आ रहे थे। जून में जब धीरे-धीरे बाजार खुलने लगे तो जुलाई में मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी और जुलाई में मरीजों का औसत 87 पर आ गया जो अगस्त के शुरुआती दिनों में ही 118 मरीज प्रतिदिन हो गया है, यानी 3 गुना ज्यादा। जून में जहां 1195 मरीज मिले थे, वहीं जुलाई में 2714 मरीज मिले हैं, जिससे एक ही महीने में 1519 मरीजों की वृद्धि सामने आई है।
शहर में जिस तरह से कोरेाना मरीजों के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है उससे प्रतिदिन मरीजों का औसत भी बढ़ता जा रहा है। कल निकले 146 मरीजों के बाद यह आंकड़ा कुल जांच का 7.44 प्रतिशत हो गया है। कल भी यह आंकड़ा 7.6 प्रतिशत पर था। जून माह में जब शहर में बाजार धीरे-धीरे खुलते जा रहे थे और कई तरह की छूट दी गई थी, तब पूरे माह में 1195 मरीज आए थे। जून को देखा जाए तो दो अंकों से ज्यादा यह आंकड़ा नहीं बढ़ा, लेकिन जुलाई खत्म होते-होते पूरे माह में 2714 मरीज निकले। यानी जून से जुलाई माह में 1519 मरीजों की वृद्धि हुई है। जून में यह आंकड़ा औसतन 39 मरीज प्रतिदिन था, जो जुलाई में बढक़र डबल हो गया और प्रतिदिन औसतन 87 मरीज आने लगे। इसके बाद अगस्त माह के शुरुआती 6 दिनों में ही 712 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसका औसत प्रतिदिन 118 मरीज है। कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 8159 पर पहुंच गया है, जिनमें से 5771 मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं।

3 दिन…3 इलाके…350 सैंपलिंग, 22 मरीज मिले,12 को भेजा अस्पताल, 8 होम आइसोलेट
शहर के 3 इलाकों में पिछले 3 दिनों में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 350 लोगों के सैंपल लिए हैं। एसडीएम पराग जैन ने बताया कि विजयनगर में 8, एमआईजी में 7 एवं लसूडिया इलाके में 7 संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनमें से 12 को अस्पताल भेजा गया है, शेष आठ का घर पर ही इलाज किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया जांच में पता चल रहा है कि ये लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से ही चपेट में आए हैं। जिन इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संक्रमित मरीजों के परिजनों सहित आसपास के लोगों की भी सैंपलिंग की गई है। साथ ही लोगों से भी अपील की गई है कि वह 2 गज की दूरी का पालन करें। उल्लेखनीय है कि इन तीनों इलाकों में पिछले 15 दिनों में लगभग 80 मरीज मिल चुके हैं।

दुकानदारों को भी हिदायत
एसडीएम जैन ने बताया कि तीनों इलाकों के किराना, दूध, मेडिकल व कपड़ा सहित अन्य दुकानदारों को हिदायत दी गई है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नहीं भूलें। दुकान में पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर रखें व मास्क का उपयोग करें। ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा कर ही सामान दें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाया जाएगा।

दो व्यापारियों में कोरोना निकलने के बाद सहमे कई व्यापारी दुकान पर नहीं पहुंचे
खजूरी बाजार में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। अब यहां कुंवर मंडली के दो व्यापारियों में कोरोना हुआ है, जिनमें एक का परिवार यहीं रहता है। करीब एक माहपहले यहां मेनरोड पर ही एक पेन व्यापारी को कोरोना हुआ था और उसके बाद बाजार में डर पैदा हो गया था। अब एक बार फिर कोरोना ने खजूरी बाजार में दस्तक दी है। यहां कुंवर मंडली में कागज का व्यापार करने वाले एक व्यापारी को कोरोना हुआ है, जिनका निवास भी बाजार में ही है। वहीं कॉपी व्यापारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके कारण दूसरे व्यापारियों में अब डर बैठ गया है। इसी कारण कई व्यापारी अपनी दुकानें नहीं खोल रहे हैं तो कई दो-तीन घंटे के लिए ही बाजार में आ रहे हैं।

Share:

Next Post

नई शिक्षा नीति, नए बदलावों को जमीन पर उतारने को प्रतिबद्ध: मोदी

Fri Aug 7 , 2020
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए स्पष्ट किया कि आखिर बच्चों को पांचवीं तक उनकी मातृभाषा में ही शिक्षा देने की सिफारिश नई शिक्षा नीति में क्यों की गई। उन्होंने कहा कि मातृभाषा में सीखने की गति तेज होती है। पीएम ने कहा, ‘इस बात […]