देश

गाजियाबाद में Black, White, Yellow Fungus से कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत

गाजियाबाद। गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना वायरस(Corona virus) से संक्रमित और ब्लैक, व्हाइट, येलो फंगस (Black, White, Yellow Fungus) से ग्रस्त 59 वर्षीय एक मरीज की मृत्यु (Death) हो गयी. मरीज का उपचार कर रहे डॉक्टर ने इस बारे में बताया. शहर के राजनगर इलाके में हर्ष अस्पताल में आंख, नाक, गला (ENT) रोग विशेषज्ञ डॉ. बीपी त्यागी ने बताया, ”कुंवर सिंह का इलाज चल रहा था. लेकिन टॉक्सेमिया Toxemia (खून का विषाक्त होना) की वजह से शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे उनकी मृत्यु हो गई.”
डॉक्टर ने बताया कि सिंह शहर के संजय नगर से वकील थे और हाल में उन्होंने कोरोना वायरस(Corona virus) से संक्रमित होने के बाद उनसे संपर्क किया था. त्यागी ने कहा, ”24 मई को एंडोस्कोपी जांच(Endoscopy examination) के दौरान उनमें ब्लैक और व्हाइट के अलावा येलो फंगस का भी पता चला था.” उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में मुरादनगर के 59 वर्षीय एक अन्य रोगी का भी इलाज चल रहा है, जिसमें येलो फंगस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.



उन्होंने कहा, ”मुरादनगर के रहने वाले राजेश कुमार के मस्तिष्क के पास फंगस संक्रमण का पता चला. उनका आधा जबड़ा हटा दिया गया है.” उन्हें भी टॉक्सेमिया था, लेकिन संक्रमण का स्तर कम था. मरीज का अभी फंगस रोधी उपचार चल रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, गाजियाबाद में कोरोना वायरस के 1,957 उपचाराधीन मरीज हैं और संक्रमण से अब तक 432 लोगों की मौत हुई है.

Share:

Next Post

भाजपा नेता मुकुल रॉय के बेटे ने ममता बनर्जी के समर्थन में लिखा पोस्‍ट

Sun May 30 , 2021
कोलकाता। बीजेपी नेता (BJP Leader) मुकुल रॉय (Mukul Roy) के बेटे शुभ्रांशु रॉय (shubhranshu roy) के एक फेसबुक पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास शुरू हो गए हैं. शुभ्रांशु रॉय (shubhranshu roy) ने फेसबुक पर पोस्ट (Facebook) किया है कि जनता का समर्थन प्राप्त करके आई सरकार की आलोचना करने से पहले खुद की आलोचना […]