इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ई-रिक्शा चालक महिला निकली मोबाइल चोर

इंदौर। जीआरपी थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि सीडीआर के आधार पर पुलिस ने रुस्तम का बगीचा निवासी पदमाबाई पति सूरजमल को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले साल जनवरी में स्टेशन से एक यात्री का मोबाइल चुराया था। बताया जा रहा है कि महिला ई-रिक्शा चलती है और पलक झपकते ही मोबाइल चुरा लेती थी।

प्रहलाद पिता पन्नालाल मेवाड़ा निवासी कुलकर्णी भट्टा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने इंदौर रेलवे स्टेशन से एक साल पहले किसी यात्री का मोबाइल चुराया था और उसमें अपनी पत्नी सुमन के नाम की सिम डालकर उसका उपयोग कर रहा था। इसी प्रकार पीपल्याहाना क्षेत्र में रहने वाली चंपा पति विनोद परमार को पुलिस ने पकड़ा और उसके पास से मोबाइल जब्त किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह मोबाइल उसे सड़क पर पड़ा मिला था। मोबाइल में बेटे के नाम की सिम डालकर उसे चल रही थी। दूसरी ओर कल रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सो रहे बैतूल के एक यात्री हरिप्रसाद के दो लैपटॉप चोरी हो गए थे।

Share:

Next Post

आस्था का पेड़ गिराया...राहगीर बचा, लोगों का हंगामा

Thu May 23 , 2024
इंदौर। रात को खातीवाला टैंक में एक निर्माण के दौरान एक पेड़ को गिराया गया। इस दौरान राहगीर बाल-बाल बचा। लोगों ने जमकर हंगामा किया तो पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। कार्रवाई भी हुई। हंगामा करने वाले लोगों का कहना है कि महिलाएं सालों से इस पेड़ की पूजा-पाठ कर रही हैं। खातीवाला टैंक में […]