इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2561 टेबलों पर मिलेगी चुनाव सामग्री, कलर कोडिंग इस बार भी

10 दिन पहले ही प्रशासन कमर कसकर तैयार

सेक्टर आधार पर होगा मशीनों का वितरण, नेहरू स्टेडियम में बनेंगे सात गेट

इंदौर। विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर जिला प्रशासन ने इस बार दस दिन पहले ही सामग्री वितरण को लेकर कमर कस ली है। 2561 टेबलों पर सामग्री वितरण की तैयारी के साथ-साथ कलर कोडिंग भी इस बार भी नजर आएगा। सेक्टर आधार पर मशीन वितरण के लिए जहां काउंटर बनाए जा रहे हैं, वहीं आवागमन को आसान बनाने के लिए नेहरू स्टेडियम में सात गेट बनाए जाएंगे।

विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को होने वाले मतदान और दीपावली त्योहार के मद्देनजर जिला प्रशासन इस बार दस दिन पहले ही सामग्री वितरण की सारी तैयारियां चाक-चौबंद कर लेगा। 2561 टेबलों के माध्यम से जहां चुनाव सामग्री का वितरण किया जाएगा, वहीं निकाय चुनाव की तर्ज पर ही कलर कोडिंग भी सहायक बनेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी इलैया राजा टी (District Election Officer Ilaiah Raja T) के अनुसार सामग्री वितरण 16 नवंबर को किया जाना है और उसके पहले दीपावली का महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसके कारण प्रशासन दस दिन पहले ही सारी तैयारियां खत्म कर लेगा। सेक्टर आधार पर मशीनों का वितरण किया जाना है। उसके पहले जरूरी सामग्री को टेबलों के माध्यम से ही वितरण करने की तैयारी की जा रही है।


मजदूरों की कमी न आए आड़े
सामग्री वितरण की जिम्मेदारी नगर निगम की टीम को सौंपी गई है। अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा को सामग्री प्रबंधन का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर निधि वर्मा, उपायुक्त नगर निगम लोकेंद्रसिंह सोलंकी सहित प्रभारी कार्यपालन यंत्री नगर निगम अनूप गोयल को सहायक नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। इन सभी की कार्यप्रणाली पर आयुक्त नगर पालिका निगम हर्षिका सिंह समन्वयकर्ता के रूप में जिम्मेदारी संभाल रही हैं। नगर निगम ने दो हजार से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी सामग्री वितरण के लिए लगाई है। ज्ञात हो कि 10 नवंबर से 14 नवंबर तक दीपावली का त्योहार है। 10 नवंबर को धनतेरस और 12 नवंबर को लक्ष्मीपूजन किया जाना है, जिसके लिए मजदूर वर्ग अपने-अपने गांव और रहवासी क्षेत्र में पलायन कर जाते हैं। टेबल बिछाने, टेंट लगाने जैसे महत्वपूर्ण कामों के लिए मजदूरों की कमी आड़े न आए, इसलिए निगम ने 10 तारीख के पहले ही सभी महत्वपूर्ण काम निपटाने की रणनीति तैयार की है।

7 गेट से मशीनों का होगा परिवहन
अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा से मिली जानकारी के अनुसार निकाय चुनाव के दौरान की गई व्यवस्था को भी और अधिक व्यवस्थित तरीके से अमल में लाया जा रहा है। इस बार कलर कोडिंग सिस्टम के माध्यम से ही टेबल बिछाने और मशीनों का वितरण किए जाने की प्रणाली अपनाई जा रही है। मशीनों के आवागमन के लिए भीड़ की स्थिति निर्मित न हो, इसका ध्यान रखते हुए नेहरू स्टेडियम में सात गेट तैयार किए जा रहे हैं। मतदान के पूर्व मशीनें ले जाने और मतदान उपरांत जमा करने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके, इसलिए यह प्रणाली अपनाई जा रही है। अपर आयुक्त मिश्रा के अनुसार ट्रेजरी व कामन दल की सामग्री कर्मचारियों को टेबल पर ही दी जाएगी, जहां प्रत्येक टेबल पर सामग्री की लिस्ट भी चस्पा होगी, ताकि इसका मिलान किया जा सके।

Share:

Next Post

बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक ने कुचला, दोनों की मौत

Mon Nov 6 , 2023
इंदौर (Indore)। बाइक सवार युवक-युवती को ट्रक वाले ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक और युवती की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक भी पलट गया। किशनगंज पुलिस ने बताया कि हादसा राऊ-खलघाट फोरलेन पर हुआ। भैसलाय में किराए से रहने वाला युवक कार्तिक और युवती शिवानी बाइक पर सवार होकर फोरलेन से […]