कोविड सुपरफास्ट स्पेशल के रूप में सप्ताह में तीन दिन चलाएंगे
इदौर। रेलवे बोर्ड ने महू से इन्दौर होकर माता वैष्णादेवी कटरा जाने वाली मालवा एक्सप्रेस की तारीख तय कर दी है। यह ट्रेन 9 नवम्बर से शुरू हो रही है। फिलहाल इसे कोविड सुपरफास्ट स्पेशल के रूप में सप्ताह में तीन दिन ही चलाया जाएगा, जिसके आरक्षण 2 नवम्बर से शुरू होंगे।
इन्दौर से चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों में से एक मालवा एक्सप्रेस को चलाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन पंजाब और हरियाणा में किसान आंदोलन के चलते रेलवे ट्रैक बाधित होने के कारण इसे नहीं चलाया जा रहा था। हालांकि आंदोलन का असर कम हो गया है और अब कुछ और ट्रेनों को दिल्ली के बाद जाने की अनुमति दी जा रही है, जिसमें मालवा एक्सप्रेस भी शामिल हैं। रेलवे बोर्ड ने कल इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। इन्दौर से यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन संचालित की जाती थी, लेकिन अभी इसे सप्ताह में तीन दिन संचालित किया जाएगा। रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 9 नवम्बर को यह ट्रेन अपने पुराने समय 11.50 बजे महू से रवाना की जाएगी और इन्दौर से 12.25 बजे ही रवाना होगी। महू से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। वहीं वापसी में यह टे्रन माता वैष्णोदेवी कटरा स्टेशन से 11 नवम्बर से चलेगी। वहां से यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। कटरा से यह ट्रेन सुबह 6.55 बजे रवाना होगी और अपने निर्धारित रूट से ही दूसरे दिन 12.40 बजे इन्दौर आ जाएगी। यह ट्रेन दोपहर 1.15 बजे महू पहुंचेगी। इस ट्रेन का आरक्षण 2 नवम्बर से शुरू किया जा रहा है। ट्रेन में सभी कोच आरक्षित ही रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved