भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्लॉट के नाम पर विधवा महिला से ठगे साढ़े चार लाख

  • पुलिसकर्मी था पीडि़ता का पति, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

भोपाल। निशातपुरा थाना क्षेत्र में सीलिंग की विवादास्पाद जमीन पर प्लॉट बेचने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने कई लोगों को प्लॉट के नाम पर लाखों का चूना लगाया है, लेकिन अभी एक पुलिसकर्मी की विधवा ने ही एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं छोला थाना क्षेत्र में भी इसी प्रकार प्लॉट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में भी पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। निशातपुरा पुलिस के अनुसार शशि व्याप पति स्व. सुरेश व्यास (58) संजीव नगर कॉलोनी करोंद में रहती हैं। बताया जाता है कि उनके पति पुलिस में थे। शशि ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2014 में गोपाल जाट नाम का व्यक्ति ने करोंद कला गांव में स्थित एक जमीन पर पर प्लॉट देने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए लेकर अनुबंध कर लिया, लेकिन जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा रहा था। महिला ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि गोपाल जाट ने जिस जमीन पर प्लॉट के नाम पर पैसे लिए हैं, वह जमीन सीलिंग की है और उसका न्यायालय में विवाद चल रहा है। जमीन की वास्तविक मालकिन चंदन बाई नाम की महिला है। चंदन बाई से गोपाल जाट ने जमीन का अनुबंध किया था कि जब सीलिंग का मामला कोर्ट से सुलझ जाएगा और जमीन तुम्हारे नाम जो जाएगी, तब खरीद लंगा। फरियादिया ने पैसे मांगे तो आरोपी पैसे भी नहीं लौटा रहा था। शिकायत के बाद निशातपुरा पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। इधर छोला इलाके में स्थित प्रीत नगर में सुनील कुमार खटीक को प्लॉट देने के नाम पर आरोपी रणजीत सिंह सरदार,राजेंद्र कुमार और रोहित सोलंकी ने साढ़े चार लाख रूपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने रकम लेने के बाद न ही प्लॉट दिया और नहीं पैसा वापस लौटाया। वारदात को चार साल पुरानी है, जांच के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जालसाजों की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

Share:

Next Post

हबीबगंज : गांजा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ा

Fri Dec 25 , 2020
भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने आज तड़के एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब डेढ़ किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस के मुताबिक करीब पौने पांच बजे मुखबिर से सूचना मिली थी कि अंडरब्रिज के पास एक […]