बड़ी खबर

गुजरात : भारी बारिश से राज्य के 163 बांध लबालब, अलर्ट जारी

अहमदाबाद । पूरे राज्य में बारिश का प्रकोप जारी है। राज्य के170 तालुका में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश हुई है। कई नगरों में भारी जल भराव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। इसके अलावा राज्य के 206 बांधों में से 103 बांधों में क्षमता का 90 प्रतिशत तक पानी भर चुका है, जबकि 60 बांध सौ प्रतिशत पानी से भर चुके हैं। इन बांधों के प्रबंधन ने हाई अलर्ट जारी कर रखा है।

सूरत के चौरासी में 5.5 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है, जबकि नवसारी के चिखली, गनदेवी और नवसारी में 5 इंच बारिश हुई है। नवसारी में जलालपुर और खेरगाम, साबरकांठा में तलोद, वलसाड में पाटन, उमरगाम और वापी में 4 इंच बारिश हुई। जबकि तापी के डोलवन, वलसाड के कापड़ा और पारदी, नवसारी के वांसदा, डांग के वधई, सूरत के बारडोली में 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। सूरत में पलसाना, बनासकांठा में दांता, डांग में अहवा और वलसाड में धरमपुर में 2 इंच बारिश हुई।

अहमदाबाद शहर में गुरुवार शाम 7 बजे के बाद मौसम बदल गया और फिर झमाझम बारिश हुई। नगर में आज सुबह से ही बादल छाये रहे और एक बार फिर भारी बारिश शुरू हो गई। अहमदाबाद में, वास्तुपुर, लो गार्डन, वस्त्राल, सीटीएम, रबारी कॉलोनी, खोखरा, जशोदा नगर, अमराईवाड़ी में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। गांधीनगर जिले में में बारिश हुई। यहां के इंफोसिस सेक्टर के सरगासन में भारी से बहुत भारी बारिश हो रही है। कलोल में भी भारी बारिश होने से मुख्य सड़क पर पानी भर गया है।

इस साल मानसून के दौरान शहर में अब तक 26.41 इंच बारिश हुई है। सरखेज में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश 29.36 इंच दर्ज की गई है। इसके अलावा पूर्वी क्षेत्र में 669.36 मिमी, पश्चिमी क्षेत्र में 659.47 मिमी, उत्तर-दक्षिण क्षेत्र में 602.75 मिमी, मध्य क्षेत्र में 713 मिमी, उत्तरी क्षेत्र में 621.58 मिमी और दक्षिणी क्षेत्र में 694.75 मिमी वर्षा हुई।

गुजरात में भारी बारिश के बाद राज्य के 103 बांधों को 30 अगस्त तक हाई अलर्ट पर रखा गया है। इन बांधों में 90 प्रतिशत से अधिक पानी का भंडारण हो चुका है। 8 बांधों के प्रबंधन की ओर से चेतावनी संकेत जारी किया गया है। जबकि 15 बांधों से चेतावनी दी गई है कि 70 से 80 प्रतिशत पानी संग्रहित हो चुका है। राज्य के 79 बांधों में पानी की क्षमता से 70 प्रतिशत से कम पानी है। राज्य के 62 बांध पानी से 100 फीसदी भरे हुए हैं, जिनमें से केवल 50 बांध सौराष्ट्र के हैं। वर्तमान में सरदार सरोवर सहित राज्य में 206 बांधों की भंडारण क्षमता 61.75 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा पानी सौराष्ट्र में 140 बांधों में 83.77 फीसदी और उत्तरी गुजरात में 15 बांधों में सबसे कम पानी 31.02 फीसदी है।

Share:

Next Post

दलित सियासतः बिहार में शह-मात का खेल शुरू, एक के बदले चार चेहरे उतारे आरजेडी ने

Fri Aug 21 , 2020
पटना। बिहार की राजनीति में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी दलित चेहरा माने जाते हैं। ऐसे में महागठबंधन से मांझी के अलग होने का ऐलान विपक्षी दलों के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हालांकि, इसके साथ ही आरजेडी अलर्ट हो गई है। यही वजह है कि मांझी […]