बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले (Balaghat district) में एक बाघ नरभक्षी (Man-Eating tiger) हो गया है, उसने तेंदूपत्ता (tendoopatta) तोड़ने गए एक युवक पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद बाघ ने उसका आधा शरीर खा लिया। एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर कटंगी के जंगल में हुई जब अनिल भलावी (33) बीड़ी बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले तेंदूपत्ता इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने शोर कर बाघ को भगाया, इसके बाद वे भागकर गांव लौट आए और प्रशासन को इसकी जानकारी दी।
मृतक अनिल के साथ जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गई महिला कस्तूराबाई ने बताया कि बाघ ने अचानक हमला कर दिया। महिला ने कहा, ‘जब हमें हल्का शोर सुनाई पड़ा तो हमने जाकर देखा और पाया कि अनिल का शव पड़ा है। इसके बाद हमने इसकी सूचना वनविभाग को दी।’ उन्होंने कहा कि घटना के बाद से वनग्राम कछार में दहशत का माहौल है।
मुख्य वन संरक्षक गौरव चौधरी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, ‘उसका आधा शरीर बाघ ने खा लिया था। स्थानीय कर्मचारियों को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं और निवासियों को रात में अपने घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।’
कटंगी परिक्षेत्र में बीते 15 दिनों के दौरान बाघ के हमले की यह दूसरी घटना है, जिसमें किसी की जान गई है। इससे पहले, तीन मई को ऐसी ही एक घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved