इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर और प्रदेश के पर्यटन स्थल छाएंगे मलेशिया में

ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का 13वां राष्ट्रीय कन्वेंशन मलेशिया में आज से
इंदौर से 10 ट्रेवल एजेंट्स हो रहे कन्वेंशन में शामिल, पैनल डिस्कशन में रखेंगे प्रदेश के पर्यटन स्थलों की जानकारी
इंदौर।  इंदौर और मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पर्यटन स्थल (Tourist Place) अब मलेशिया (Malaysia) में भी छाएंगे। आज से मलेशिया के सरवाक के कुचिंग में ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (Travel Agents Federation of India)  का 13वां कन्वेंशन आयोजित किया जा रहा है, जो लगातार तीन दिन चलेगा। इस कन्वेंशन में इंदौर से भी 10 बड़े ट्रेवल एजेंट्स और मध्यप्रदेश चैप्टर (Madhya Pradesh Chapter) के चेयरमैन शामिल हो रहे हैं, जो मलेशिया के सामने इंदौर के साथ ही प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी रखेंगे।


4 साल के बाद ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया अपना राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रहा है। देश के सभी हिस्सों से करीब 750 लोग मलेशिया इस कन्वेंशन में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। आज से 23 सितंबर तक कन्वेंशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दुनियाभर के मशहूर स्पीकर्स और पर्यटन इंडस्ट्री से जुड़े विशेषज्ञ कोरोना (Corona) के बाद पर्यटन इंडस्ट्री पर बदलाव और आने वाले समय पर बात करेंगे। मलेशिया टूरिज्म और मलेशिया सरकार भी अपनी बात रखेगी। बड़ी एयरलाइंस भी इसका हिस्सा है। इस साल कन्वेंशन की थीम ‘बिल्ड बैक बैटर’ रखी गई है। कन्वेंशन की घोषणा ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने जुलाई में की थी।


मलेशिया से पर्यटकों को आकर्षित करना है प्रदेश में
कन्वेंशन में शामिल हो रहे ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मध्यप्रदेश चैप्टर के चेयरमैन टीके जोस ने बताया कि इस कन्वेंशन में मध्यप्रदेश को रिप्रेजेंट करने का मौका मिला है। प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों के साथ इंदौर और आसपास के पर्यटन स्थलों को चर्चा के दौरान वहां के लोगों के सामने रखा जाएगा, साथ ही मलेशिया सरकार और टूरिज्म के लोगों को यहां आने का आमंत्रण भी दिया जाएगा। कन्वेंशन के बाद यहां से मलेशिया पहुंचे डेलीगेट्स को 3 दिन तक मलेशिया के पर्यटन स्थलों का टूर भी कराया जाएगा।


कश्मीर से कन्याकुमारी तक के सदस्य हो रहे शामिल
मलेशिया में हो रहे इस कन्वेंशन में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक के ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सदस्य और डेलीगेट शामिल हो रहे हैं। यह सभी वहां अपने-अपने प्रदेशों के पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे। वहीं, पैनल डिस्कशन में भी शामिल होंगे। इस कन्वेंशन के जरिए मलेशिया के लोगों को भारत के हर हिस्से के पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सकेगी। इससे पहले मलेशिया सरकार के सहयोग से ही 1999 में कुआलालंपुर और 2007 में कोटा किनाबालु में यह कन्वेंशन आयोजित किया जा चुका है। मलेशिया इस कन्वेंशन को तीसरी बार होस्ट कर रहा है।


मलेशिया है भारतीयों की पसंद
मलेशिया में फैमिली के साथ घूमने जाने के अलावा हनीमून के लिए बड़ी संख्या में कपल पहुंचते हैं। इसके अलावा मलेशिया डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी काफी पॉपुलर है। फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी मलेशिया पसंद बना हुआ है। हाल ही में मलेशिया टूरिज्म ने देश के कई हिस्सों में रोड शो आयोजित किए थे, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि कोविड से पहले मलेशिया में आने वाले पर्यटकों में से 15 फ़ीसदी पर्यटक भारतीय थे और अब वे इसमें 30 फ़ीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि, मलेशिया टूरिज्म ने अधिकतर रोड शो दक्षिण भारत में ही किए थे।

Share:

Next Post

माता-पिता और बच्चों के बीच सेतु बनेगा प्रशासन

Tue Sep 20 , 2022
जीते-जी पूछते नहीं… मरने के बाद पूजते हैं बैठक में तय हुआ, समिति नहीं करा पाई सुलह तो एसडीएम करेंगे कार्रवाई इंदौर। अब बच्चों और माता-पिता के बीच एसडीएम एवं सामाजिक न्याय नि:शक्तजन कल्याण विभाग सेतु का काम करेगा। माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण अधिनियम के तहत गठित की गई समिति यदि सुलह नहीं […]