खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ लार्ड्स में जो रुट ने पूरे किए 10,000 टेस्ट रन

लार्ड्स। इंग्लैंड (England) ने लार्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच (first test match) में न्यूजीलैंड (New Zealand) को पांच विकेट से हराया है। इस मैच में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Legendary batsman Joe Root) ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। अपनी इस पारी के दौरान रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 10,000 रन भी पूरे किए हैं।

रूट टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। अब तक रूट ने 49.57 की औसत के साथ 10,015 रन बना लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाले रूट 14वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, जैक्स कैलिस, राहुल द्रविड़, कुक, कुमार संगाकारा, ब्रायन लारा, शिवनरायण चंद्रपॉल, महेला जयवर्धने, एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, सुनील गावस्कर और युनिस खान भी ऐसा कर चुके हैं।


रूट ने 218 पारियों में अपने 10,000 रन पूरे किए हैं। वह सबसे तेज 10,000 रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। रूट ने कुक के रिकॉर्ड को तोड़ा है जिन्होंने 229 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। लारा, तेंदुलकर और संगाकारा के नाम संयुक्त रूप से सबसे तेज 10,000 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है जिन्होंने 195 पारियों में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किए हैं।

रूट ने अपने घर में 52.93 की औसत के साथ 5,135 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने घर में भारत के खिलाफ सबसे अधिक छह शतक लगाए हैं। घर से बाहर खेले मैचों में रूट ने 45.93 की औसत के साथ 4,593 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 25 अर्धशतक निकले हैं। न्यूट्रल वेन्यू पर उन्होंने तीन अर्धशतकों की बदौलत 287 रन बनाए हैं।

रूट अब तक 26 टेस्ट शतक लगा चुके हैं और उन्होंने टेस्ट शतकों के मामले में गैरी सोबर्स (26) की बराबरी कर ली है। टेस्ट शतकों के मामले में उन्होंने इंजमाम-उल-हक (25) को पीछे छोड़ दिया है।

Share:

Next Post

अमेरिका-नेपाल की बढ़ती दोस्ती से चीन बेचैन

Mon Jun 6 , 2022
– प्रो. श्याम सुंदर भाटिया दुनिया के लिए यह खबर चौंकाने वाली है कि नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा जुलाई में वाशिंगटन का दौरा करेंगे। दो दशक बाद नेपाल के किसी प्रधानमंत्री का यह पहला अमेरिकी दौरा होगा। अमेरिका और नेपाल का स्तर-दर-स्तर परस्पर संवाद जारी है। खास बात यह है, इस साल अमेरिका […]