व्‍यापार

बीते सप्ताह सोने में 425 और चांदी में 1025 रुपये की तेजी रही

मुम्बई। बीते हफ्ते दोनों कीमती धातुओं में तेजी बरकरार रही। सप्ताहांत पर सोने में 425 रुपये प्रति 10 ग्राम तथा चांदी में 1025 रुपये की तेजी रही है।

कारोबार की शुरुआत में सोमवार को सोना 50650 रुपये पर खुलने के बाद शनिवार को 51075 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। चांदी में व्यापार की शुरुआत 60450 रुपये पर हुई वहीं अंतिम दिन सौदे 61575 रुपये के स्तर तक हुआ।

कामकाज में सोना ऊंचे में 51300 नीचे में 50600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका। व्यापार में चांदी ऊपर में 62025 तथा नीचे 60200 रुपये प्रति किलोग्राम बिकी। विदेशी बाजार में सोना 1931 डॉलर तथा चांदी 26.85 सेंट प्रति औंस बिकी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

हाथरस कांडः लाठीचार्ज में बाल-बाल बचे RLD चीफ जयंत चौधरी, पुलिस का लाठीचार्ज

Sun Oct 4 , 2020
अखिलेश यादव भी जाने वाले थे हाथरस हाथरस। हाथरस मामले में  में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती जा रही है। रविवार को रेप पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने गए समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं का पुलिस के साथ टकराव हो गया। पुलिस के लाठीचार्ज में एसपी जिलाध्यक्ष गिरीश यादव समेत कई लोग जख्मी हो […]