मध्‍यप्रदेश

कल से शुरू होगी MP बोर्ड की परीक्षाएं, मंडल में कंट्रोल रूम से होगी मॉनीटरिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (Madhya Pradesh Board of Secondary Education) की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। केंद्राध्यक्ष (head of center) अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे। मोबाइल मिलने पर 10 साल तक की सजा हो सकती है। एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा (MP Board 10th exam) सोमवार से और 12वीं की परीक्षा मंगलवार से शुरू होगी। इस पर परीक्षा केंद्र के अंदर कलेक्टर प्रतिनिधि (collector representative) को छोड़ कर किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्राध्यक्ष, भी अपने पास मोबाइल नहीं रख सकेंगे। यदि किसी के पास मोबाइल मिला तो 10 साल तक की सजा होगी। यदि किसी के पास मोबाइल पाया गया तो परीक्षा अधिनियम 1973 के तहत उसे 10 साल की सजा होगी और मंडल के परीक्षा कार्य से उन्हें बाहर किया जाएगा।

मोबाइल रखने के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर व्यवस्था रहेगी। इस पर परीक्षा की जानकारी के लिए लैंडलाइन फोन के उपयोग के साथ-साथ पोर्टल तैयार किया गया है। बता दें 10वीं और 12वीं के 16 विषयों के प्रश्न पत्र पिछले साल मोबाइल के उपयोग से वायरल होने की सूचना प्रसारित हो गई थी। इसको ध्यान में रखते हुए इस बार मोबाइल पर प्रतिबंध कर दिया गया।


माध्यमिक शिक्षा मंडल में कंट्रोल रूम से पूरे राज्य में निगरानी की जाएगी। जिला स्तर पर कलेक्टर भी मॉनीटरिंग केंद्र बनाएंगे। यहां से प्रश्न पत्र के परिवहन से लेकर परीक्षा की मॉनीटरिंग की जाएगी। थाने से परीक्षा केंद्र तक पेपर कलेक्टर प्रतिनिधि पहुंचाएंगे। वहीं, परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की सूचना जिला स्तर और मंडल स्तर पर बने कंट्रोल रूम को तुरंत सूचना मिल सकेगी।

माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड का टोल फ्री नम्बर- 1800-2330175 सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा। टोल फ्री नंबर पर बच्चे परीक्षा में तनाव रहित रहने के उपाय के साथ अन्य उपयोगी जानकारी भी ले सकते हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं और 12वीं की 5 और 6 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा में 9 लाख 93 स्टूडेंट्स शामिल होंगे। वहीं 7 लाख 14 हजार स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा में बैठेंगे।

Share:

Next Post

लोकसभा चुनाव से पहले MP में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व प्रवक्ता समेत कई नेता भाजपा में शामिल

Sun Feb 4 , 2024
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के पहले नेताओं का इधर से उधर आने-जाने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के कई नेता भाजपा में शामिल हो रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता अजय सिंह यादव (Former Congress spokesperson Ajay Singh Yadav) ने रविवार को भाजपा की सदस्यता […]