ज़रा हटके

एक अंडे की कीमत 6 लाख रुपए, जाने क्या है मामला


जम्मू। जम्मू कश्मीर के एक गांव में मस्जिद निर्माण के लिए बुजुर्ग गरीब का दान किया एक अंडा दो लाख से अधिक कीमत में नीलाम हुआ है। यह घटना इलाके में चर्चा बटोर रही है। जम्मू कश्मीर के एक गांव में मस्जिद निर्माण के लिए बुजुर्ग गरीब का दान किया एक अंडा दो लाख से अधिक कीमत में नीलाम हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गांव में मस्जिद बनाने के लिए कई लोग सामने आए हैं। इनमें एक गरीब शख्स का दान किया अंडा भी था। यह घटना अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।


रिपोर्टो में कहा गया है कि सोपोर के सेब शहर में ग्रामीणों द्वारा मालपोरा गांव में मस्जिद के लिए दान जुटाना शुरू करने के बाद एक गरीब बुजुर्ग ने मस्जिद के लिए एक अंडा दान किया। मस्जिद समिति ने अंडे को स्वीकार कर लिया और अन्य दान की तरह, इसे भी नीलामी के लिए रख दिया। शख्स द्वारा मस्जिद के लिए दान किया अंडा आकर्षण का केंद्र बन गया था।

मस्जिद समिति के सदस्यों ने बताया कि अंडे की कई बार नीलामी की गई। प्रत्येक नीलामी के बाद खरीददार धन जुटाने के लिए इस अंडे को दूसरी नीलामी के लिए वापस मस्जिद समिति को दे दिया कर देते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अंडे के आखिरी खरीददार ने 70,000 में इसे खरीदा। इस तरह बार-बार अंडे की नीलामी से जुटाई गई कुल राशि लगभग 2.2 लाख हो गई है। मस्जिद समिति के एक सदस्य ने कहा, हमने इस अंडे की नीलामी पूरी कर ली है और इससे 2.26 लाख रुपये जुटाए गए हैं।

Share:

Next Post

चलो, भागो, हटो...यही मेरा भाषण है, गुस्साए मंत्री जी का वीडियो वायरल

Tue Apr 16 , 2024
जयपुर। लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बाबा किरोड़ी चुनावी सभा में भीड़ नहीं जुटने से इतने बौखला गए कि गुस्से में छोड़कर निकल लिए। मंच से उतरने के बाद मंत्री जी की कार्यकर्ताओं से ‘तू-तू -मैं-मैं भी हुई और कुछ कार्यकर्ता तो मंत्री […]