मध्‍यप्रदेश

MP: दुकान की छत पर तिरंगा लगाने के दौरान लगा करंट, एक व्यक्ति की मौत

खरगोन। देश के स्वतंत्रता दिवस (Independence day) से पहले मध्य प्रदेश के खरगोन जिले (Khargone district of Madhya Pradesh) में एक दुकान पर तिरंगा लगाने के दौरान बिजली का करंट लगने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी का कहना है कि यह घटना शनिवार शाम को जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर बरवाहा थाना क्षेत्र के नर्मदा रोड इलाके में हुई।


बरवाहा थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि मोहन पटेल नाम के व्यक्ति दुकान की छत पर लोहे की छड़ में राष्ट्रीय ध्वज लगा रहे थे। उसी दौरान लोहे की छड़ पास में जा रही बिजली की लाइन से छू गई। बिजली के संपर्क में आने से उन्हें तगड़ा झटका लगा। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि किराने की दुकान का मालिक अशोक खंडेलवाल है। मृतक का नाम मोहन पटेल बताया जा रहा है। वह किराने की दुकान में बतौर कर्मचारी के रूप में काम करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Share:

Next Post

राजस्थान: छात्र की मौत के बाद हालात बेकाबू, पुलिस और परिजनों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी

Sun Aug 14 , 2022
जालोर। राजस्थान के जालोर जिले (Jalore district of Rajasthan) में बीते दिन एक स्कूल टीचर ने 9 साल के एक दलित बच्चे की मटके से पानी पीने पर जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद 13 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना के बाद दलित समाज (dalit society) के लोगों में […]