बड़ी खबर

ओडिशा के बालासोर में बहानागा स्टेशन पर यात्री ट्रेन सेवा फिर से शुरू


भुवनेश्वर । ओडिशा के बालासोर में (In Odisha’s Balasore) बहानागा स्टेशन पर (On Bahanaga Station) यात्री ट्रेन सेवा (Passenger Train Service) फिर से शुरू कर दी गई (Restarted) । यहां 2 जून को तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी, जिसमें 275 लोगों की मौत हो गई और 1100 से अधिक लोग घायल हो गए। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मालगाड़ी के एक चालक दल का अभिवादन किया और सुरक्षित यात्रा के लिए प्रार्थना की।


ट्रेन दुर्घटना के 51 घंटे बाद रविवार रात प्रभावित मार्ग पर सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। दुर्घटनास्थल पर डाउन-लाइन ट्रैक पर ट्रेन सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। इस दौरान वैष्णव को हाथ जोड़कर प्रार्थना करते देखा गया। विजाग बंदरगाह से राउरकेला स्टील प्लांट के लिए कोयले को ले जाने वाली एक मालगाड़ी रविवार रात लगभग 10:40 बजे रवाना हुई। मंत्री ने अपने दो ट्वीट में जानकारी दी कि अपलाइन और डाउन लाइन दोनों को बहाल कर दिया गया है।

दुर्घटनास्थल पर मीडिया से बात करते हुए भावुक हुए वैष्णव ने कहा कि जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है। लापता व्यक्तियों को उनके चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ फिर से मिलाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। इस बीच, एक पैसेंजर ट्रेन और हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ने भी सोमवार सुबह सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बहनागा रेलवे स्टेशन पर बेहद धीमी रफ्तार से पार करती नजर आई।

गौरतलब है कि पिछले शुक्रवार को बालासोर के बहनागा स्टेशन पर हुए दुखद ट्रिपल ट्रेन हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई थी और 1100 से अधिक घायल हो गए थे। ओडिशा के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में अभी भी लगभग 260 यात्रियों का इलाज चल रहा है।

Share:

Next Post

धीरेंद्र शास्त्री ने लव जिहाद पर दिया बड़ा बयान, बेटियों को दी ये सलाह

Mon Jun 5 , 2023
भोपाल: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण (Dhirendra Krishna) शास्त्री इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है. इन दिनों लव जिहाद (love jihad) को लेकर भी मामला गरमाया हुआ है. लव जिहाद पर कई बड़े नेता अपनी बात रख रहे हैं. ऐसे में बागेश्वर धाम के […]