मध्‍यप्रदेश

PM मोदी ने पाकिस्तान की बोलती बंद की….CM मोहन यादव ने पुलवामा हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav) ने बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को याद कर श्रद्धांजलि (paid tribute) दी। सीएम भोपाल के शौर्य स्मारक (Bravery Memorial of Bhopal) पहुंचे और अटल ज्योति पर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें जम्मू कश्मीर के पुलवामा Pulwama in Jammu and Kashmir() में 14 फरवरी 2019 को हुए आतंकी हमले को पांच साल पूरे हुए। इस हमले में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स के 40 जवान शहीद हुए थे।


मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मुझे गर्व है कि हमारे जवानों ने अपनी ड्यूटी करते हुए अपने प्राणों की आहूति दी। इस बात का संतोष भी है कि हमारे प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर हिसाब भी चुकता किया। प्रधानमंत्री ने 60 से 70 साल से हमारे देश में अस्थिरता फैला रहे पड़ोसी देश को जवाब दिया। दोनों स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई। दोबारा कभी ऐसा मौका नहीं आए की कोई भी दुश्मन हमारे देश में अव्यवस्था फैलाएं।

Share:

Next Post

PM मोदी ने किया अबू धाबी के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन, पूजा-अर्चना में हुए शामिल

Wed Feb 14 , 2024
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी (Abu Dhabi) में हैं. यहां उन्होंने बुधवार को पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन (Inauguration of the first Hindu temple) किया. इससे पहले उन्होंने मंगलवार को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम Sheikh Zayed […]