उत्तर प्रदेश देश

BJP MP संगम लाल गुप्ता पर हमला मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी, अब तक 9 गिरफ्तार

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता (BJP MP Sangam Lal Gupta) पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. बवाली कांग्रेसी समर्थकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. पुलिस ने पथराव और बवाल में शामिल 9 अभियुक्त को अभी तक गिरफ्तार किया है. वहीं दो दर्जन कांग्रेसी नेताओं के घर बीती रात दबिश दी गई.

जानकारी के अनुसार सांगीपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक सिंह बबलू के घर भी पुलिस की दबिश पड़ी. इनके अलावा कांग्रेसी समर्थक रामबोध शुक्ल, अशोक धर, गुड्डू के घर भी पुलिस की छापेमारी की गई. फिलहाल मामले में प्रतापगढ़ पुलिस के हाथ एक भी नामजद आरोपी नहीं आया है. सभी फरार चल रहे हैं.


बता दें सरकारी मेले के दौरान भाजपा और कांग्रेस समर्थकों के बीच सियासी बवाल हुआ था. इसमें कांग्रेसी समर्थकों ने प्रतापगढ़ सांसद से पथराव और मारपीट की थी. कांग्रेसी समर्थकों की खुलेआम गुंडई का वीडियो भी वायरल हुआ था. सांगीपुर ब्लॉक का ये मामला है.

मामले में सांसद की तहरीर के बाद मुकदमा लिखा गया था. अभी तक कुल 5 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. वहीं इस मामले में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्र पर मुकदमा दर्ज होने के विरोध में व्यापारियों ने रामपुर बावली, जलेशरगंज बाजार बंद कर विरोध जताया है. बाजार की सैकड़ों दुकानों बंद है.

Share:

Next Post

भारत बंद का शहर में मिला-जुला रहा असर

Mon Sep 27 , 2021
कुछ ने बंद रखे प्रतिष्ठान कुछ ने कहा पहले ही बहुत हो चुका नुकसान जबलपुर। तीन काले कानून वापस लेने संयुक्त किसान मोर्चा द्धारा किये गये भारत बंद का आह्वान शहर में पूरी तरह सफल नहीं रहा, दरअसल कहीं-कहीं की कुछ दुकानें बंद रहीं तो वहीं अधिकांश दुकानें गुलजार नजर आई। आज सोमवार 27 सितंबर […]