भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सबसे ज्यादा सक्रिय प्रोटेम स्पीकर हैं रामेश्वर शर्मा

  • फुल टाइम अध्यक्ष की तरह कर रहे काम

भोपाल। विधानसभा में अभी तक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति नए सदस्यों को शपथ दिलाने से लेकर अध्यक्ष के निर्वाचन तक विधानसभा के अतिआवश्यक कार्यों को करने की रहती है। विधानसभा के मौजूदा सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा फुल टाइम अध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं। 2 जुलाई राज्यपाल ने उनको प्रोटेम स्पीकर के रूप में नियुक्त किया था। इसके बाद से अभी तक एक भी सत्र आयोजित नहीं हुआ है, लेकिन शर्मा ने विधानसभा की हर गतिविधि की समीक्षा की है। उन्होंने पूर्व एवं वर्तमान विधायक एवं सांसदों के लिए सालों से बनाए जा रहे आवासों के पजेशन की समय-सीमा निर्धारित कर दी है। जिसके तहत आवास बुक कराने वाले और पैसा जमा कराने वाले आधे से ज्यादा सदस्यों को 31 अगस्त तक पजेशन मिलने जा रहा है। इसी तरह उन्होंने विधायक विश्राम ग्रह को तोड़कर नया बनाने के प्रस्ताव को खारिज करते हुए मौजूदा विश्राम ग्रह को अत्याधुनिक बनाने का फैसला किया है। हाल ही में प्रोटेम स्पीकर शर्मा ने विधानसभा क्षेत्र को अर्बन फॉरेस्ट एरिया घोषित कर दिया है। विधानसभा ने पहले ग्रीन जोन की 22 एकड़ जमीन पर विधायकों के नए आलीशान आवास बनाने का प्रस्ताव बनाया था। इसका नक्शा भी तैयार हो गया था, लेकिन अब यह प्रस्ताव निरस्त हो गया है। शर्मा को प्रोटेम स्पीकर बने डेढ़ महीना बीत गया है, इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों से लेकर हर गतिविधि पर फोकस किया है।

न बयान दिए न राजनीतिक गतिविधियों में भाग लिया
विधानसभा अध्यक्ष का पद संवैधानिक होता है। प्रोटेम स्पीकर बनने के बाद शर्मा ने इसका खासा ध्यान रखा है। उन्होंने न तो इस दौरान केाई राजनीतिक बयान दिया और न ही राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लिया है। जबकि शर्मा भाजपा के प्रवक्ता रहे हैं, वे राजनीतिक बयानों को लेकर चर्चा में रह चुके हैं।

Share:

Next Post

डैमेज करने वाले नेता भाजपा में फिर शामिल

Tue Aug 25 , 2020
पार्टी प्रत्याशियों को पिछला चुनाव हरवाने पर किया था बाहर भोपाल/ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी ने ग्वालियर-चंबल में तीन दिवसीय महासदस्यता अभियान के दौरान हजारों कांग्रेसियों को भाजपा की सदस्यता दिलाई है। इस दौरान ऐसे नेताओं को भी पार्टी में शामिल किया है, जिन्होंने पिछले चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को हरवाया था। अब वे फिर से […]