उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कोरोना वेक्सीनेशन के दोनों डोज लगने पर ही मिलेगी सैलरी

उज्जैन । कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish Singh) के आदेश पर जिला कोषालय अधिकारी दिनेश कुमार चौरसिया ने आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि कोरोना वेक्सीनेशन (corona vaccination) के दोनों डोज लगने एवं प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही शासकीय सेवकों को नवम्बर माह का वेतन का भुगतान किया जाये। उन्होंने समस्त आहरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि माह नवम्बर के वेतन देयक उन्हीं शासकीय सेवकों के लिये जनरेट किया जाये, जिनके द्वारा कोरोना रोकथाम वेक्सीनेशन का द्वितीय डोज ले लिया गया है।



समस्त आहरण अधिकारियों को निर्देश दिया है कि “प्रमाणित किया जाता है कि माह नवम्बर-2021 के वेतन देयक केवल उन्हीं शासकीय सेवकों के लिये सिस्टम से जनरेट किये गये हैं, जिनके द्वारा कोरोना रोकथाम वेक्सीनेशन का द्वितीय डोज ले लिया गया है। वेक्सीनेशन के द्वितीय डोज से शेष रहे शासकीय सेवकों के माह नवम्बर-2021 का वेतन देयक न तो सिस्टम से जनरेट किया गया है और न हीं कोषालय में भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया है।” इस आशय का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।

Share:

Next Post

अब MP में होगा ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन, रिन्यू पॉवर के CMD मिले CM से

Mon Nov 22 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)  से रिन्यू पॉवर प्राइवेट लिमिटेड (Renew Power Private Limited) के सीएमडी सुमंत सिन्हा (CMD Sumant Sinha) ने निवास पर भेंट कर मध्यप्रदेश में ग्रीन हाइड्रोजन के उत्पादन की संभावनाओं पर चर्चा की। कम्पनी मध्यप्रदेश में 50 किलो टन क्षमता के ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन की परियोजना […]