इंदौर न्यूज़ (Indore News)

8 जुलाई से सावन महोत्सव, कावड़ यात्रियों को मिलेगी पूरी सुरक्षा

प्रशासन ने बाहरी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध के आदेश किए जारी, उज्जैन में बाबा की सवारी सहित 2 माह तक चलेंगे आयोजन
इंदौर।  सावन मास (Sawan Month) की शुरुआत आज से हो गई है, जिसके चलते श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (Shri Mahakaleshwar Temple Management Committee) ने श्रावण महोत्सव का कार्यक्रम तय कर दिया है। 8 जुलाई से 9 सितम्बर तक यह महोत्सव चलेगा, जिसमें बाबा महाकाल (Baba Mahakal) की 10 सवारियों के साथ-साथ कई अन्य शास्त्रीय गायन से लेकर सांस्कृतिक आयोजन किए जाएंगे। दूसरी तरफ इंदौर के प्रशासन ने कावड़ यात्रियों को सुरक्षा देने के लिए बड़े यानी मालयान वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाने से संबंधित आदेश जारी किए हैं।


कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी (Collector Dr. Ilaiah Raja T)  के निर्देश पर एडीएम अजयदेव शर्मा (ADM Ajaydev Sharma) ने अभी सावन मास में चूंकि बड़ी संख्या में कावड़ यात्री जहां इंदौर से उज्जैन जाते हैं, वहीं इंदौर की ओर से ओंकारेश्वर और वहां से उज्जैन भी आते-जाते हैं। चूंकि इस मार्ग पर भारी मालयान वाहनों का निरंतर आवागमन होता है और दुर्घटना की आशंका भी रहती है। पूर्व में कुछ कावड़ यात्री दुर्घटना का शिकार भी हुए हैं। लिहाजा तेजाजी नगर से खंडवा की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन को नियंत्रित और प्रतिबंधित किया गया है, जिसमें अब सुबह 8 बजे से रात्रि 9 बजे तक ये वाहन एबी रोड होते हुए सनावद की ओर जा सकेंगे। इंदौर से खंडवा की ओर आने और खंडवा से इंदौर की ओर जाने वाले ट्रक और भारवाहक वाहनों पर ये प्रतिबंध लागू होगा। मगर इसमें दूध वाहन, नगर निगम की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे वाहन, पुलिस, फायर ब्रिगेड, पानी के टैंकर, आर्मी वाहन, विद्युत मंडल के कार्य में लगे वाहनों, एलपीजी पेट्रोलियम और कृषि से जुड़े वाहनों को इससे मुक्त रखा गया है।

Share:

Next Post

मध्यप्रदेश में 22 ITI, 10 कॉलेज खुलेंगे, विभिन्न पदों पर भर्ती को भी मिली मंजूरी, जानिए शिवराज कैबिनेट के फैसले

Tue Jul 4 , 2023
भोपाल। आज हुई शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मध्यप्रदेश (MP) में 22 नए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और 10 नए महाविद्यालय खोले जाएंगे। 4 महाविद्यालयों में नवीन संकाय, 7 में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू किया जाएगा। 589 पद इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं। ITI के लिए 418 […]