इंदौर न्यूज़ (Indore News)

ट्रैफिक जाम रोकने के लिए बायपास के तीन जंक्शन का होगा सर्वे

  • बिचौली, कनाड़िया और डीपीएस जंक्शन पर परेशानी दूर करने के जतन

इंदौर। बायपास के तीन जंक्शनों पर होने वाले ट्रैफिक जाम को रोकने के लिए नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) सर्वे कराएगी। इसमें यह संभावना देखी जाएगी कि जंक्शनों पर ट्रैफिक जाम और कंजेशन रोकने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं। जिन जंक्शन पर सर्वे होगा, उनमें बिचौली, कनाड़िया और डीपीएस जंक्शन शामिल हैं।

कलेक्टर आशीष सिंह ने इस संबंध में एनएचएआई अफसरों को दिशानिर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इन तीनों जंक्शनों पर ट्रैफिक जाम की समस्या अपेक्षाकृत ज्यादा है। सर्वे करके यह देखा जाना चाहिए कि समस्या खत्म करने के लिए कहां-क्या बदलाव किए जा सकते हैं। एनएचएआई अफसरों ने उन्हें बताया कि एमआर-10 जंक्शन और झलारिया जंक्शन के बीच बनाए जा रहे थ्री लेयर फ्लायओवर के बाद बायपास की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। फिर भी बचे तीनों जंक्शनों पर ट्रैफिक कंजेशन खत्म करने का सर्वे कराया जाएगा।

[elpost]

छोटे बोगदों के कारण फंसते हैं वाहन
बायपास निर्माण के समय एनएचएआई ने जो अंडरपास बनाए थे, वे भविष्य की जरूरतों को अनदेखा कर डिजाइन किए गए थे। जहां फ्लायओवर बने, वहां तो फिर भी स्थिति ठीक है, लेकिन अंडरपास के छोटे बोगदों के कारण बड़े वाहन फंस जाते हैं। सिंगल बॉक्स के बोगदों के कारण एक बार में एक वाहन ही निकल पाता है, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग जाती है।

Share:

Next Post

इंडिगो ने निरस्त की रात को दिल्ली से इंदौर आने और जाने वाली उड़ान

Sat May 25 , 2024
एयरपोर्ट पर परेशान हुए आने और जाने वाले यात्री, हंगामा इंदौर। देश की प्रमुख निजी एयर लाइंस इंडिगो द्वारा इंदौर से लगातार अपनी उड़ानों को निरस्त किया जा रहा है। कल रात भी कंपनी ने अपनी दिल्ली से इंदौर आकर वापस जाने वाली उड़ान को निरस्त कर दिया। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग कर […]