टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

SUV 5-door Thar की इस दिन होगी लॉन्चिंग, शुरू हुई अनऑफिशियल बुकिंग

नई दिल्ली (New Delhi)। महिंद्रा (Mahindra) अपनी अपकमिंग ऑफरोड SUV 5-डोर थार ( SUV 5-door Thar) से 15 अगस्त को सस्पेंस खत्म करने जा रही है। यानी अब इसके लॉन्चिंग ( launching) में काफी कम वक्त बचा है। इस बीच खबर आ रही है कि कंपनी ने इसकी ऑफिशियल डीलरशिप (Official dealership) पर अनऑफिशियल प्री-बुकिंग (Unofficial pre-booking) भी शुरू कर दी है। इसके लिए डीलरशिप 25,000 रुपए से 50,000 रुपए तक का टोकन अमाउंट ले रही है। इस न्यू थार से जुड़ी एक नई रिपोर्ट की मानें तो इसमें मल्टीपल इंजन ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें 1.5-लीटर डीजल ऑप्शन भी शामिल होगा।


महिंद्रा 5-डोर थार में मिलने वाले दूसरे इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 203bhp का पावर जनरेट करेगा। दूसरा ऑप्शन 2.2-लीटर डीजल इंजन का होगा, जो 175bhp का पावर जनरेट करेगा। वहीं, एक अन्य ऑप्शन 1.5-लीटर डीजल इंजन का मिलेगा, जो 117bhp का पावर जनरेट करेगा। 1.5-लीटर डीजल इंजन को छोड़कर ये बाकी 2 पावरट्रेन इसके 3-डोर मॉडल में पहले से मिल रहे हैं।

5-डोर थार का डिजाइन. फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
5 डोर थार के जो फोटो सामने आए हैं उन्हें देखकर ये पता चलता है कि इसका डिजाइन मौजूदा 3-डोर थार के जैसा होगा, लेकिन इसके बॉडी पैनल एकदम नए होंगे। इसमें लंबे पिलर्स के साथ बॉक्सी शेप, वर्टीकल स्लेटेड फ्रंट ग्रिल, गोल आकार की हेडलाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, अपराइट टेलगेट पर लगे स्पेयर व्हील, मस्कुलर बंपर सेक्शन, रेक्टैंगुलर टेल लैंप्स को कैरी किया जाएगा। स्टेबिलिटी को बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को भी बढ़ाया जाएगा।

5 डोर थार में करीब 300mm लंबा व्हीलबेस होगा। इसमें एलॉय व्हील एकदम नए होंगे। इसके बैक डोर के हैंडल पर पिलर्स मिलेंगे। माना जा रहा है कि इसमें एडिटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। हालांकि, केबिन के दूसरे फीचर्स 3-डोर मॉडल के जैसे ही होंगे। टेस्ट प्रोटोटाइप को केवल इंडीविजुअल रियर सीटों के साथ देखा गया है। हालांकि, इसमें सेकेंड रो के पीछे बेंची सीट मिलेगा या सिर्फ बूट स्पेस ही रखा जाएगा, इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है।

5 डोर थार को 6 कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरेलस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, ऑटोमैटिक AC, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और रूफ माउंटेड स्पीकर्स जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स, हिल स्टार्ट कंट्रोल, EAC समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

Share:

Next Post

itel के दो नए Earbuds लॉन्च, 50 घंटे बैटरी लाइफ के साथ मिलेगी बेहतरीन साउंड क्वॉलिटी

Sat May 25 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। देसी कंपनी आईटेल (Desi company itel) ने दो नए ईयरबड्स (Two new Earbuds) को लॉन्च किया है। नए Earbuds बढ़िया स्मार्ट टेक्नोलॉजी (Smart technology) और लेटेस्ट इनोवेशन (latest innovations) के साथ आए हैं। इन बड्स को जेन-जी के लिए तैयार किया गया है। itel T31 Pro बड्स 32db ANC से लैस […]