भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भोपाल में आज से बाजार रात 10 बजे तक खुलेंगे

भोपाल। राजधानी भोपाल में अब नाइट कफ्र्यू खत्म कर दी गई है। इसके साथ ही बाजार भी रात 10 बजे तक खुलेंगे। कलेक्टर कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। कलेक्टर ने कहा है कि बाजार तो खोल दिए गए हैं, लेकिन जरूरत पडऩे पर ही देर रात घर से निकलें। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में बैठक के दौरान यह कहा था कि इंदौर और भोपाल के कलेक्टर चाहें तो रात 10 बजे तक बाजार खोलने पर विचार कर सकते हैं। गौरतलब है कि सरकार ने पिछले महीने की प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए भोपाल में रात का कफ्र्यू लगा दिया था। बाजार भी रात 8 बजे बंद करने के आदेश जारी हो गए थे। हालांकि, इस दौरान शराब की दुकानों को रात 10 बजे तक खोलने के आदेश दे दिए गए थे। लोग रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से नहीं निकल सकते थे। इस मसले को लेकर पिछले महीने विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में प्रबंधन कमेटी की बैठक हुई थी। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया, डीआईजी इरशाद वली, पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा, विधायक विष्णु खत्री शामिल हुए थे। दूसरी ओर भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में भी नाइट कफ्र्यू और कोरोना की रोकथाम के लिए जरूर कदम उठाने पर आम सहमित बन गई थी। व्यापारियों ने बाजार 8 बजे से बंद करने की सहमति लिखित में दे दी थी।

Share:

Next Post

कन्नौज जा रहे अखिलेश को पुलिस ने हिरासत में लिया

Mon Dec 7 , 2020
लखनऊ । कन्नौज में समाजवादी पार्टी की किसान यात्रा में शामिल होने से रोके जाने के बाद धरना दे रहे अखिलेश यादव व अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में सोमवार को कन्नौज में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे सपा प्रमुख […]