व्‍यापार

Share Market: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी भी तेजी के साथ खुला

नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबार दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 285 अंक या 0.51 फीसदी चढ़कर 55835 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी सूचकांक ने 68 अंक या 0.41 फीसदी की उछाल के साथ 16698 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की।


बाजार खुलने के साथ लगभग 1594 शेयरों में तेजी आई, 513 शेयरों में गिरावट आई और 111 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। गौरतलब है कि बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर खुलकर दिनभर के कारोबार के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 86 अंकों की उछाल के साथ 55,550 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 35 अंक की तेजी लेते हुए 16,630 के स्तर पर बंद हुआ था।

Share:

Next Post

birthday special : बॉलीवुड में एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर है Rohit Shetty

Mon Mar 14 , 2022
birthday special-फिल्म जगत में एक्शन फिल्में बनाने के लिए मशहूर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का जन्म 14 मार्च, 1973 को मुंबई में हुआ था। रोहित ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत एक अस्सिटेंट डायरेक्टर (assistant director) के तौर पर की थी। रोहित की मां रत्ना शेट्टी बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम कर […]