भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

बादलों के छंटते ही फिर बढ़ेगा तापमान

  • 20 जिलों में आंधी-बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट

भोपाल। मध्य प्रदेश में तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने लगी है। जैसे-जैसे बादल हटते जाएंगे, पारा ऊपर चढ़ता जाएगा। बीते 24 घंटों में कई इलाकों में बारिश हुई है। नौतपा का दूसरा दिन भी अपेक्षाकृत ठंडा रहा। अगले 24 घंटों के लिए करीब 20 जिलों में आंधी-बज्रपात का यलो अलर्ट दिया गया है। अगले दो दिन तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं दिख रही है। मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश के कई इलाकों से बादल छंटने लगे हैं।


इसके पीछे वजह है कि अलग-अलग स्थानों पर बने वेदर सिस्टम के कमजोर पडऩे से वातावरण में नमी कम होने लगी है। जानकार बताते हैं कि धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने लगेगी। वर्तमान में उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। प्रदेश से लेकर छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ लाइन भी बनी है। हालांकि ट्रफ लाइन कमजोर पडऩे के कारण वातावरण में नमी कम होने लगी है।

Share:

Next Post

12वीं में 85 फीसदी अंक लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए मिलेंगे 25 हजार

Fri May 27 , 2022
स्कूल शिक्षा विभाग ने शुरू की तैयारियां, माशिमं ने विद्यार्थियों को सौंपी सूची भोपाल। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने परीक्षा में 85 फीसदी से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों के आंकड़े जुटाने शुरू कर दिए हैं। बारहवीं परीक्षा में 85 फीसदी अंक लाने वाले करीब 45 हजार विद्यार्थियों को लैपटाप के लिए 25 हजार […]