विदेश

US: 100 देशों में प्रतिबंध के बाद भी यूक्रेन को क्लस्टर हथियार भेजेगा अमेरिका

वाशिंगटन (Washington)। रूस-यूक्रेन विवाद (Russia-Ukraine conflict) पर अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (US National Security Advisor) ने घोषणा करते हुए कहा कि अमेरिका (America) सैन्य सहायता पैकेज (military aid package) के तौर पर यूक्रेन को क्लस्टर हथियार भेजेगा। हम संघर्ष की इस परिस्थिति पर यूक्रेन (Ukraine) को असहाय नहीं छोड़ेंगे। हालांकि, क्लस्टर हथियारों पर 100 देशों ने प्रतिबंध लगाया है।

अमेरिकी एनएसए ने कहा- यूक्रेन को असहाय नहीं छोड़ सकते
विदेशी मीडिया के मुताबिक, बाइडन सरकार ने महीनों कर इस पर बहस की क्या अमेरिकी सहयोगियों सहित 100 देशों में प्रतिबंधित हथियार यूक्रेन को प्रदान किए जाएं। शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन ने कहा कि मैं नहीं कह रहा कि यह आसान है। यह एक कठिन निर्णय है। हमने कई पक्षों पर चर्चा की। इसके बाद इस रणनीति पर आगे बढ़े।


उन्होंने कहा कि हम इस संघर्ष में यूक्रेन को असहाय नहीं छोड़ेंगे। रूस शुरू से ही यूक्रेन पर क्लस्टर हथियारों से हमला कर रहा है। यूक्रेन अपनी रक्षा के लिए क्लस्टर हथियारों के लिए अनुरोध कर रहा है। हम यूक्रेन को कम दामों में हथियार उपलब्ध कराएंगे। यूक्रेन इसका इस्तेमाल सिर्फ देश और नागरिकों की रक्षा के लिए करेगा। हालांकि, यूक्रेन अभी अपने हथियारों का इस्तेमाल यूं कर रहा है कि उसके नागरिकों का कम से कम नुकसान हो।

फैसला मेरे लिए कठिन
विदेशी मीडिया के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन ने व्हाइट हाउस में कहा कि मेरी ओर से यह बहुत कठिन निर्णय था। मैंने अपने सहयोगियों के साथ इस पर चर्चा की। मैंने दोस्तों के साथ इस पर चर्चा की। यूक्रेनियों के पास गोला-बारूद खत्म हो रहा है। यह युद्ध सामग्री से संबंधित युद्ध है। बाइडन ने आगे कहा कि वे टैंकों को लुढ़कने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्य बात यह है कि या तो उनके पास रूसियों को रोकने के लिए हथियार हैं या उनके पास नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि यूक्रेन को इसकी जरूरत है।

100 से अधिक देशों पर प्रतिबंध
अधिकारियों के मुताबिक, राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने इसी सप्ताह गोला-बारूद के हस्तांतरण को मंजूरी दी है। अमेरिका और यूक्रेन ने क्लस्टर युद्ध सामग्री पर कन्वेंशन की पुष्टि नहीं की है। क्लस्टर हथियारों को यूके, फ्रांस और जर्मनी सहित 100 से अधिक देशों ने गैरकानूनी घोषित कर दिया है। जर्मन रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कहा कि यूक्रेन को हथियार मुहैया कराना बर्लिन के लिए कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि वह समझौते पर हस्ताक्षरकर्ता है। हालांकि, बोरिस ने अमेरिकी सरकार के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं की।

अमेरिका ने रसायनिक हथियार किए नष्ट
सीनेट रिपब्लिकन के नेता मिच मैककोनेल ने कहा कि अमेरिका ने अपने अंतिम घोषित रासायनिक हथियार को नष्ट कर दिया है। विदेशी मीडिया के अनुसार, सीनेट रिपब्लिकन नेता मिच मैककोनेल ने एक मीडिया से बात करते हुए इस बारे में जानकारी दी।

Share:

Next Post

Netherlands: प्रवासन नीति विवाद पर गिरी गठबंधन सरकार, PM मार्क रुटे ने दिया इस्तीफा

Sat Jul 8 , 2023
एम्सटर्डम (Amsterdam)। नीदरलैंड (Netherlands) के प्रधानमंत्री मार्क रुटे (Prime Minister Mark Rutte) ने गठबंधन सरकार (coalition government) में प्रवासन नीति पर सहमति न बनने (Failure to agree on Migration Policy) के कारण इस्तीफा देने की घोषणा (Resignation announcement) की। उन्होंने कहा कि प्रवासन नीति पर गठबंधन दलों के बीच मतभेदों के बाद डच सरकार गिर […]