खेल

फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे अलेक्जेंडर ज्वेरिव

पेरिस (Paris)। फ्रेंच ओपन 2023 (French Open 2023) के क्वार्टरफाइनल (Quarterfinals) में मुकाबले में बुधवार को 22वीं वरीयता वाले जर्मनी (Germany) के अलेक्जेंडर ज्वेरिव जूनियर (Alexander Zverev Jr.) ने अर्जेंटीना (Argentina) के टॉमस मार्टिन एचेवेरी (Tomas Martin Echeverri) को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। ज्वेरिव ने एचेवेरी को 6-4, 3-6, 6-3 और 6-4 से पटखनी दी है। इस जीत के साथ ज्वेरेव लगातार तीसरी बार रोलैंड-गैरोस के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। जहां उनका मुकाबला होल्गर रून और कैस्पर रूड के बीच आज रात होने वाले मैच के विजेता से होगा।


वहीं, दूसरे सेमीफाइनल के लिए दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज और 22 बार ग्रैंडस्लैम विजेता सर्बिया के नोवाक जोकोविच आमने-सामने होंगे। अल्कारेज और जोकोविच के बीच का मुकाबला सिर्फ मैच जितने तक ही सीमित नहीं होगा। बल्कि उनके बीच का संघर्ष नंबर एक कुर्सी के लिए भी होगा। अगर अल्कारेज सेमीफाइनल मैच जीतकर अपने दूसरे ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंच जाते हैं तो वो वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में नंबर एक का रुतबा भी कायम रखने में सफल रहेंगे। वहीं यदि जोकोविच तीसरी बार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने में सफल रहते हैं तो वो फिर से नंबर एक की कुर्सी पर काबिज हो जाएंगे।

Share:

Next Post

WTC फाइनल : पहले दिन भारी रहा ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा, 3 विकेट पर बनाए 327 रन

Thu Jun 8 , 2023
लंदन (London)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) (World Test Championship – WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल (Final) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पहले दिन का खेल में अपना दबदबा (dominated the first day) रखा। ऑस्ट्रेलिया के इस दबदबे की मुख्य वजह ट्रेविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की शानदार बल्लेबाजी रही। मैच के […]