बड़ी खबर

संसद में सेंधमारी मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, महेश पर मदद करने का आरोप

नई दिल्ली: संसद में सेंधमारी की घटना के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल लगातार मामले की जांच में जुटी हुई है. स्पेशल सेल ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार होने वाले शख्स का नाम है महेश. संसद की सुरक्षा में सेंध मामले में अब तक कुल 6 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सेंधमारी मामले में छठे आरोपी महेश कुमावत को गिरफ्तार किया है. लंबी पूछताछ के बाद महेश की गिरफ्तारी की गई है. सेंधमारी मामले में महेश का अहम रोल माना जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि महेश ने ही भागने के दौरान मास्टरमाइंड ललित झा की छिपने में मदद की थी. महेश ने ही ललित झा के लिए अपने आईडी से होटल का कमरा बुक करवाया था. स्पेशल की टीम इन लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है.

वारदात के दिन ही गिरफ्तार हो गए 4 आरोपी
संसद पर 22 साल पहले 2001 में किए गए आतंकी हमले की बरसी के दिन 13 दिसंबर (बुधवार) को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दर्शक दीर्घा से 2 लोग सदन के अंदर कूद गए और ‘केन’ के जरिये पीले रंग का धुआं फैला दिया. हालांकि घटना के तुरंत बाद दोनों प्रदर्शनकारियों को पकड़ लिया गया. सदन में घटी इस घटना के थोड़ी देर बाद ही सदन के बाहर पीले और लाल रंग का धुआं छोड़ने वाले 2 प्रदर्शनकारियों (एक महिला और एक पुरुष) को गिरफ्तार कर लिया गया.


बाद में सदन में कूदने वाले दोनों आरोपियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई तो संसद भवन के बाहर से गिरफ्तार लोगों की पहचान जींद जिले की नीलम (42) और लातूर जिले के अमोल शिंदे (25) के रूप में हुई. बाद में मुख्य आरोपी ललित झा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अब महेश के रूप में छठे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन लोगों से स्पेशल सेल की टीम पूछताछ कर रही है.

हर एंगल से जांच में जुटी स्पेशल टीम
सूत्रों का कहना है कि पुलिस जल्द ही इस मामले में आरोपियों को संसद में ले जाकर क्राइम सीन रिक्रिएशन करा सकती है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि संसद भवन के अंदर आरोपी कैसे पहुंचे थे. दिल्ली पुलिस ने संसद सचिवालय से रिक्रिएशन और जांच करने की इजाजत मांगी है.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल इस मामले में हर एंगल से जांच में जुटी हुई है और जांच का दायरा बढ़ाते हुए पुलिस घटना वाली जगह का रिक्रिएशन करवाकर यह जानने की कोशिश करना चाहती है कि आरोपी कैसे संसद भवन के अंदर पहुंचे और संसद की सुरक्षा को चकमा कैसे दिया.

Share:

Next Post

‘2024 की जनगणना के बाद लागू हो जाएगा महिला आरक्षण बिल’, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने दिया बड़ा अपडेट

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्ली: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर मुद्दा गर्म हो रहा है. इसको लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी बात कही है. शुक्रवार (15 दिसंबर) को उन्होंने कहा कि केंद्र 2024 की जनगणना के बाद महिला आरक्षण विधेयक को लागू करने के लिए कदम उठाएगा. दक्षिण कन्नड़ जिले के […]