बड़ी खबर

स्वाति मालीवाल केस में BJP की बड़ी मांग, कहा- CM केजरीवाल घटना के दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें

नई दिल्ली। राज्यसभा की सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस इस घटना के आरोपी विभव कुमार को हिरासत में लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। दूसरी ओर भाजपा भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा ने केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम घटना वाले दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें।

भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सीएम आवास के अंदर हुए घटनाक्रम के 8 दिन बाद भी दिल्ली के वालों के मन में कई सवाल हैं। सुधांशु ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वही नेता हैं जो कहते थे कि मैं तो तीन कमरे के घर में रहूंगा और मेरा घर 24 घंटे खुला रहेगा। और आज अपने शीशमहल में ऐसे बंद होकर बैठे हैं कि अपनी सांसद से कहते हैं कि अपॉइंटमेंट नहीं था तो नहीं मिलूंगा। और अगर अपॉइंटमेंट न होने के बाद मिलने के लिए कहेगी तो उसके साथ दुर्व्यवहार करेंगे।


सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि केजरीवाल जी आपकी पार्टी के पास 10-11 सांसद हैं। 2-3 सांसद हैं जो आपसे मिलना चाहते हैं। सुधांशु ने कहा कि अगर अपॉइंटमेंट नहीं था तो सीएम उस दिन का मिनट टू मिनट शेड्यूल जारी करें। अपॉइंटमेंट नहीं था तो स्वाति मालीवाल अंदर कैसे पहुंचीं? केजरीवाल के पास Z सिक्योरिटी है। बिना अपॉइंटमेंट के आए व्यक्ति पर उन्होंने क्या कार्रवाई की।

सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल किया कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार आवास के अंदर थे जो आज किसी पद पर नहीं हैं, क्या उनका अपॉइंटमेंट था? मगर वो बात भी सामने नहीं आई। वो अचानक घटना के बाद गायब हो गए और लखनऊ में दिखे, फिर वहां से भी गायब हो गए और सीएम आवास पर मिले।

Share:

Next Post

इंडी गठबंधन घोर कम्युनल, घोर जातिवादी और घोर परिवारवादी है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Tue May 21 , 2024
महाराजगंज । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि इंडी गठबंधन (Indi Alliance) घोर कम्युनल (Extremely Communal), घोर जातिवादी (Extremely Casteist) और घोर परिवारवादी (Extremely Family based) है । महाराजगंज में मंगलवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने इंडी गठबंधन पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने इंडी गठबंधन के […]