इंदौर न्यूज़ (Indore News)

शहर के 36 चौराहों पर अतिक्रमण रोटरी और बिजली के खंभों के सर्वाधिक, यातायात जाम

  • 100 का आंकड़ा भी पार हो गया सड़क दुर्घटनाओं में मृतकों का, कलेक्टर ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में नेशनल हाईवे, यातायात, निगम, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य विभागों के चल रहे कार्यों की समीक्षा की

इंदौर। यातायात विभाग ने 36 अतिव्यस्त चौराहों की एक रिपोर्ट तैयार की है, जहां सबसे अधिक यातायात रहता है और उसे सुगम बनाने के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं। इन सभी चौराहों में से अधिकांश अतिक्रमण, रोटरी और बिजली के खंभों की प्रमुख समस्या से ग्रसित हैं। वहीं कई चौराहों पर ब्लैक स्पाट के चलते गंभीर दुर्घटनाएं भी होती रही हैं। यातायात पुलिस ने अभी जनवरी से 30 अप्रैल तक के जो आंकड़े बताए हैं, उनके मुताबिक 1271 दुर्घटनाओं में सौ लोगों की मौत हो चुकी है। नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम ने भी चल रहे प्रोजेक्टों के चलते यातायात में आ रही समस्या पर प्रेजेंटेशन दिया और कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रमुख चौराहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने, राजबाड़ा पर हफ्तेभर के लिए ई-रिक्शा और आटो के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रयोग भी करने को कहा तो अब एक एसडीएम को यातायात की समस्या हल करने के लिए नियुक्त किया जाएगा।

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अब मेट्रो प्रोजेक्ट, एआईसीटीएसएल और बिजली कंपनी के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा, क्योंकि शहर के यातायात को सुधारने और चल रहे प्रोजेक्ट के मुताबिक डायवर्शन करने अथवा अन्य व्यवस्थाओं में भी इन विभागों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। कलेक्टर सिंह ने एडीएम रोशन राय को इस संबंध में निर्देश भी दिए। वहीं निगमायुक्त शिवम वर्मा, डीसीपी यातायात अरविंद तिवारी, एसपी ग्रामीण सुनीत मेहता सहित यातायात अमले की पूरी टीम के साथ-साथ नेशनल हाईवे के सुरेश बांझल, निगम के देवलासे सहित परिवहन विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी मौजूद रहे। राजबाड़ा पर यातायात सुधार हेतु प्रयोग के रूप में आटो रिक्शा और ई-रिक्शा को हफ्तेभर के लिए प्रतिबंधित करने के अलावा नवलखा और उससे जुड़े क्षेत्रों में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश भी रोका गया है।


यातायात विभाग ने 25 प्रमुख चौराहों का पावर पाइंट प्रेजेंटेशन भी दिया, जिसमें कहां सिग्लन लगाए जाना हैं, कहां डिवाइडर लगाना है या ठेले, गुमटियों से लेकर अन्य अतिक्रमणों के साथ-साथ बाधक बिजली के खंभों, ट्रांसफार्मर के साथ-साथ कई चौराहों पर बनी रोटरी और रोड पर लगी प्रतिमाओं के कारण भी यातायात अवरुद्ध होता है। नवलखा बस स्टैंड और तीन इमली बस स्टैंड को जल्द ही नायता मुंडला में बने आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाएगा, वहीं इंडस्ट्री हाउस से धोबीघाट की ओर जाने वाला मार्ग भी चौड़ा होगा। साथ ही पलासिया चौराहे पर लेफ्ट टर्न और गीता भवन चौराहे पर डिवाइडर बढ़ाए जाएंगे।

सौ डंपर फ्लायएश राऊ ओवरब्रिज के लिए एनएचआइ ने बुलवाई
नेशनल हाईवे अथारिटी के सहपरियोजना निदेशक सुरेश बांझल ने बताया कि राऊ में 6 लेन का जो फ्लायओवर निर्माणाधीन है, वह लगभग पूरा हो चुका है। कुछ काम ही बचे हैं, वहीं सौ डंपर फ्लायएश भी बुलवाई गई है। राऊ चौराहे पर इस फ्लायओवर का निर्माण एनएचआई द्वारा ही कराया जा रहा है, जिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गई है। अब इस फ्लायओवर के चालू हो जानेबाद राऊ चौराहे का याताायत भी व्यवस्थित हो जाएगा।

Share:

Next Post

शहर में आचार संहिता खत्म होते ही कई मेजर सड़कों के काम शुरू होंगे

Sat May 25 , 2024
कुशवाह नगर से एमआर-5 और लक्ष्मी मेमोरियल से अटल द्वार के साथ-साथ कई सड़कों के टेंडर होंगे मंजूर इंदौर। चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही जून के शुरुआती दिनों में कई जगह सड़कों के काम बड़े पैमाने पर शुरू कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। इनमें लक्ष्मी मेमोरियल […]