देश व्‍यापार

एफएसआईबी ने स्टेट बैंक चेयरमैन पद के लिए साक्षात्कार किया स्थगित

नई दिल्ली (New Delhi)। वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) (Financial Services Institutions Bureau – FSIB) ने देश के सबसे बड़े (country’s largest) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India (SBI)) के चेयरमैन पद (Chairman post) के लिए साक्षात्कार को स्थगित (Interview postponed) कर दिया है।


वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो (एफएसआईबी) ने स्टेट बैंक के मौजूदा चेयरमैन दिनेश खारा के उत्तराधिकारी का चयन करने के लिए आज साक्षात्कार का आयोजन किया था। निर्धारित साक्षात्कार तय समय से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, एफएसआईबी ने यह कदम उठाने की उचित वजह की जानकारी नहीं बताई है। साक्षात्कार की नई तारीख नई सरकार के गठन के बाद तय की जाएगी।

दिनेश खारा 28 अगस्त, 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। एफएसआईबी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और वित्तीय संस्थानों के निदेशकों की खोज करने वाली निकाय है।

Share:

Next Post

एयर इंडिया का विमान ए350 मुंबई से दुबई के लिए एक जून से भरेगा उड़ान

Wed May 22 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। टाटा (Tata-led) की अगुवाई वाली एयर इंडिया (Air India) 01 जून से मुंबई से दुबई (Mumbai to Dubai) के लिए अपने अत्याधुनिक एयरबस ए350 (Airbus A350) से उड़ान भरेगी। एयरलाइन (Airline) के एयरबस ए350 (Airbus A350) का ये दूसरा अंतरराष्ट्रीय मार्ग (International route) है। एयर इंडिया ने मंगलवार को एक्स पोस्ट […]