भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

महंगाई को लेकर कमलनाथ: महंगाई डायन खाय जात है

भोपाल। मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही है। पिछले दिनों गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए। अब बिजली भी महंगी हो गई है। बिजली के दाम 2 फीसदी बढ़ा दिए गए हैं। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने सवार पर तंज कसा है।


कमलनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार से सवाल किया। उन्होंने कहा कि महंगाई से राहत देने वाली सरकार का नारा देने वाली भाजपा जनता को महंगाई की आग में निरंतर झोंक रही है। पेट्रोल- डीजल की आसमान छूती कीमतों के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी वृद्धि और अब बिजली की दरों में वृद्धि…? कांग्रेस सरकार ने जनता को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देकर राहत प्रदान की थी लेकिन भाजपा सरकार ने बिजली महँगी कर जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस 19 दिसंबर को प्रदेश में पेट्रोल-डीजल मूल्यवृद्धि व किसान आंदोलन के समर्थन में विरोध दिवस मना रही है, उस दिन कांग्रेस बिजली दर वृद्धि का भी पुरजोर विरोध करेगी एवं इस मूल्यवृद्धि को वापस लेने की माँग करेगी। बता दें कि बिजली कंपनियों ने 5.73 फीसदी बढ़ोतरी की मांग की थी, जिसके बाद राज्य में बिजली दरों में 1.98 प्रतिशत का इजाफा किया गया है।

Share:

Next Post

माकपा के मोहम्मद सलीम ने कहा, ममता कब करेंगी भाजपा ज्वाइन

Fri Dec 18 , 2020
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस छोड़कर लगातार भाजपा में जा रहे लोगों को देखते हुए माकपा ने सीएम पर तंज कसा है। पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता मोहम्मद सलीम ने पूछा है कि आखिर ममता बनर्जी कब भाजपा ज्वाइन करेंगी? तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के एक के बाद एक विधायकों […]